
पबजी मोबाइल पॉपुलर बैटल रोयाल गेम है। भारत समेत दुनियाभर के यूज़र्स इस गेम के फैन हैं। पबजी मोबाइल गेम के लिए हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स वाले या फिर गेमिंग स्मार्टफ़ोन की ज़रूरत होती है। गेम के डेवलपर्स ने बजट सेमेंट और मिड रेंज के स्मार्टफ़ोन यूज़र्स के लिए इस गेम का लाइट वर्जन – PUBG Mobile Lite को काफ़ी दिनों पहले लॉन्च किया था।
पबजी मोबाइल लाइट गेम भी यूज़र्स के बीच में काफ़ी लोकप्रिय हुआ था। इस गेम को पबजी की ऑफिशियल वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। भारत में पबजी मोबाइल, पबजी मोबाइल लाइट और इस गेम का इंडिया वेरिएंट BGMI बैन है। यहां हम आपको PUBG Mobile Lite Apk और OBB फाइल को डाउनलोड करने के लेटेस्ट लिंक के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।
PUBG Mobile Lite 0.22.0 अपडेट
पबजी गेम के डेवलपर्स ने हाल में PUBG Mobile Lite 0.22.0 अपडेट रिलीज है। इस अपडेट गेम को कंपनी के ग्लोबल सर्वर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर खेला जा सकता है। ऐसे प्लेयर्स जो इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए हम एक्सटर्नल लिंक लेकर आएं है। यहां हम आपको इस गेम को डाउनलोड करने के लिए लिंक दे रहे हैं।

PUBG Mobile Lite Apk साइज
PUBG Mobile Lite Apk और OBB file फाइल को डाउनलोड करने के लिए हम आपको लेटेस्ट लिंक के बारे में बता रहे हैं। जैसा कि हमने बताया कि PUBG Mobile Lite को ऐसे यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो इस गेम को लो-एंड स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन में खेलना चाहते हैं। यह गेम स्मार्टफोन में सिर्फ 600MB की स्टोरेज लेता है।
इसके साथ ही 1GB रैम वाले स्मार्टफोन पर यह आसानी से चल जाता है। यह गेम अनरियल इंजन 4 पर रन करता है जो कई मायनों में ऑरिजनल पबजी से काफी अलग है। लेकिन यह यूजर्स बैटल रोयाल का एक्सपीरियंस जरूर ऑफर करता है।
PUBG Mobile Lite 0.22.0 Apk Download: लेटेस्ट Apk और OBB File डाउनोड करने के लिए यहां क्लिक करें

How to Download APK and OBB file
PUBG Mobile Lite 0.22.1 Update के लेटेस्ट एपीके और ओबीबी फाइल को डाउनलोड करना का तरीका हम आपको साथ शेयर कर रहे हैं। इस ऐप को यूजर्स आसानी से Google Play Store, Appstore, TapTap, से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इन प्लेटफॉर्म से गेमिंग ऐप को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप दिए हुए लिंक से PUBG Mobile Lite 0.22.1 को डाउनलोड करें।
स्टेप 2 : डाउनलोड हो जाने के बाद आप APK फाइल को इंस्टॉल करें।
स्टेप 3 : इसके बाद आप OBB फाइल्स को डाउनलोड करें और उसे पेस्ट कर दें। बता दें कि पबजी मोबाइल लाइट का 0.22.1 अपडेट फाइल का साइज करीब 757.18 MB का है।
नोट – भारत में इस गेम को खेलने और डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को VPN का इस्तेमाल करना होगा। भारत सरकार ने पबजी, पबजी मोबाइल लाइट, बीजीएमआई को देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों की डेटा शेयरिंग चिंताओं के चलते इन गेम्स को बैन किया है। हमारी सलाह है कि आपको भारत में इस को डाउनलोड करने और खेलने से बचना चाहिए।


















