
फोन की सुरक्षा के लिए अक्सर लोग अपने फोन में पैटर्न पासवर्ड लगा देते हैं। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत अच्छा है लेकिन कई बार पैटर्न पासवर्ड लगाकर उसे भूल भी जाते हैं। हालांकि किसी भी फोन के पैटर्न और पासवर्ड लॉक को आसानी से तोड़ा जा सकता है लेकिन उससे फोन का पूरा डाटा नष्ट हो जाएगा। परंतु एक तरीका है जिसमें आप अपने एंडरॉयड फोन में पैटर्न और पासवर्ड अनलॉक कर लेंगे और डाटा भी नष्ट नहीं हेगा। आगे हमने यही तरीका बताया है।
एंडरॉयड फोन में इस तरह से पैटर्न पासवर्ड तोड़ने को तकनीकी भाषा में बाइपास कहते हैं। इस तकनीक से पासवर्ड अनलॉक करने के लिए आपको एडीबी का सहारा लेना होगा। इसे आप अपने फोन के मैमोरी कार्ड या फिर कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं। एडीबी से पैटर्न पासवर्ड अनलॉक करने के दो विकल्प है जिसे आगे हमने समझाया है।
पासवर्ड पैटर्न तोड़ने से पहले की शर्त
अपने फोन का पैटर्न पासवर्ड तोड़ने के लिए जरूरी है कि आपके एंडरॉयड फोन में यूएसबी डिबगिंग आॅन हो। फोन में यूएसबी डिबगिंग का आॅप्शन डेवलपर्स मोड में मिलेगा। इसे आॅन करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना है और वहां से अबाउट फोन का चुनाव करना है। इसे क्लिक करते ही आपको नीचे में बिल्ड नंबर का विकल्प मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। कुछ देर क्लिक करने के बाद ही आपको डेवलपर्स मोड आॅन होने का मैसेज आ जाएगा। अब आपको सेटिंग में जाना है और डेवलपर्स मोड को क्लिक करना है। इसमें इसे आॅन कर नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो आपको यूएसबी डिबगिंग का आॅप्शन मिलेगा उसे आॅन करना है। याद रहे कि यह आॅप्शन फोन में पहले से आॅन होगा तभी एडीबी ट्रिक कार्य करेगा।
इन 9 कारणों से आपका स्मार्टफोन होता है डैमेज
तरीका 1
फोन में पैटर्न पासवर्ड तोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने पीसी पर एंडरॉयड एसडीके इंस्टॉल करना होगा। एसडीके पैकेज डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एसडीके पैकेज को डाउनलोड कर इसे एक्सट्रक्ट करने पर एसडीके मैनेजर का विकल्प मिलेगा। इसके इंस्टॉल करेंगे तो आपको कई आॅप्शन मिलेंगे लेकिन आपको सिर्फ एंडरॉयड एसडीके प्लेटफॉर्म को इंस्टॉल करना होगा। आप बाकी पैकेज को अनचेक कर सकते हैं। इसके बाद आपको सीधा इंस्टॉल कर देना है।
आपका फोन हो जाए चोरी तो जानें सबसे पहले क्या करें?
इंस्टॉल करने के दौरान आपको C:\android-sdk-windows\platform-tools\adb का पाथ देना है। इसके साथ ही यदि आपने अपने पीसी पर यूएसबी ड्राइवर इंस्टॉल किया तो और भी बेहतर है।
अब जब एडीबी इंस्टॉल हो जाता है तो अपने फोन को यूएसबी के माध्यम से पीसी से कनेक्ट करें। पीसी से कनेक्ट होने के बाद आप कमांड प्रॉम्ट को आॅन करें। नीचे दिए गए कोड को लिखें
adb shell
cd /data/data/com.android.providers.settings/databases
sqlite3 settings.db
update system set value=0 where name=’lock_pattern_autolock’;
update system set value=0 where name=’lockscreen.lockedoutpermanently’;
.quit
अब अपने डिवाइस को रिबूट करें। यहां से आप अपने डिवाइस में नया पैटर्न और पासवर्ड डाल सकते हैं।
तरीका 2
यदि उपर दिया गया तरीका काम नहीं करता है तो इस कोड को डालें जो नीचे दिया गया है।
adb shell rm /data/system/gesture.key

इससे आपका काम हो जाएगा। इसके बाद आपको फोन में फोन को रिस्टार्ट करना है और इसके साथ ही आपको नया पैटर्न डालना है।
इस तरह आप बिना डाटा नष्ट किए अपने फोन का पैटर्न पासवर्ड बदल सकते हैं।
श्रोत: एक्सडीए—डवलपर्स अडिक्टिव टिप्स


















