भारत की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल और जियो ने देश में अपनी-अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में 1 अक्टूबर को 5G को लॉन्च किया है। इसी दिन से एयरटेल ने देश के आठ प्रमुख शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी थी। एयरटेल धीरे-धीरे अपनी 5G सेवाओं का प्रसार भी कर रही है। अब आठ शहरों से आगे एयरटेल ने 5G का दायरा बढ़ा दिया है। अगर आप भी 5G सेवा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 5G यूज कर सकते हैं।
इस लेख में:
Airtel 5G कैसे करें यूज
Airtel 5G को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले 5G स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। एयरटेल यूजर्स के क्षेत्र में 5G सेवा उपलब्ध होते ही एक SMS के जरिए सूचना मिलेगी। इसके साथ ही एयरटेल यूजर्स Airtel Thanks ऐप के जरिए भी 5G नेटवर्क उपलब्ध की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या Airtel 5G के लिए नई सिम की जरूरत होगी?
एयरटेल का कहना है कि 5G इस्तेमाल करने के लिए उसके यूजर्स को अलग सिम की जरूरत नहीं होगी। एयरटेल यूजर्स 4G सिम में ही 5G नेटवर्क का एक्सपीरियंस कर पाएंगे हालांकि इसके लिए यूजर्स के पास अपडेटेड 4G सिम होनी चाहिए। अगर एयरटेल यूजर्स के पास पुरानी 3G सिम होगी तो यूजर्स 5G नेटवर्क का यूज नहीं कर पाएंगे। अगर आपके पास एयरटेल की अपडेटेड 4G सिम नहीं है तो आप घर बैठे सिम मंगवा सकते हैं। यहां हम आपको पूरी डिटेल शेयर कर रहे हैं।
5G सिम कैसे मंगवाएं
Airtel का कहना है कि वह अपने यूजर्स को 5G सिम की फ्री होम डिलीवरी कर रहा है। एयरटेल के सिम की फ्री होम डिलिवरी फिलहाल कुछ ही शहरों में उपलब्ध हैं। हालांकि एयरटेल का कहना है कि उसके 4G यूजर्स को 5G के लिए अलग से सिम खरीदने की जरूरत नहीं है। पुराने सिम पर ही उन्हें 5G का एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं एयरटेल के 3G सिम यूज कर रहे यूजर्स को 5G एक्सपीरियंस के लिए नए सिम की जरूरत होगी। यहां हम आपको 5G सिम की होम डिलीवरी के लिए स्टेप बाई स्टेब गाइड कर रहे हैं।
Airtel की नई सिम के लिए आपको एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.airtel.in या फिर एयरटेल थेंक्स ऐप पर लॉगइन करना होगा।
यहां आपको न्यू प्रीपेड सिम पर क्लिक करना है। आपसे जरूरी जानकारी जो भी पूछी गई है उसे भरे और एडरेस की जानकारी दें। आपकी सेल्फी केवाईसी पूरी होने के बाद आपको सिम की होम डिलीवरी कर दी जाएगी। हालांकि सिम की होम डिलीवरी के दौरान आपको अपने अपनी आईडी एयरटेल के डिलीवरी एजेंट को दिखानी होगी।
Airtel 5G को फोन में ऐसे करें एक्टिवेट?
Airtel 5G सर्विस को यूज करने के लिए एयरटेल ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में बदलाव करने होंगे। जैसे ही आपको एरिया में एयरटेल के 5G सर्विस शुरू हो जाएगी तो आपको अपने फोन के सेटिंग में जाकर 5G को इनेबल करना होगा। इसके लिए हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे हैं कि कैसे आप फोन में 5G शुरू कर सकते हैं।
सबसे पहले अपको अपने फोन में सेटिंग मैन्यू पर जाना है। इसके बाद आपको कनेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको फोन में मोबाइल नेटवर्क दिखाई देगा।
मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक कर आपको फोन में सिम सलेक्ट करना है। यहां आपको 5G नेटवर्क का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आपके फोन को 5G के लिए अपडेट मिल चुका है तो फोन में 5G यूज करने केलिए तैयार है। वर्ना 5G यूज करने के लिए आपको फोन को अपडेट मिलने का इंतजार करना होगा।