
ASUS Zenfone 8 सीरीज ग्लोबल मार्केट और चीन में 12 मई को लॉन्च होना है। रूमर्स की माने तो आसुस इस सीरीज में एक फोन कॉम्पैक्ट साइज में पेश कर सकता है जो फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जाएगा। आसुस का यह स्मार्टफोन Zenfone 8 Mini के नाम से पेश किया जा सकता है। ASUS Zenfone 8 Mini के लॉन्च से पहले ट्विटर पर इस स्मार्टफोन की स्पेसिपिकेशन्स लीक हो गई हैं। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स टिपस्टर मुकुल शर्मा ने लीक की है। मुकुल शर्मा ने ASUS Zenfone 8 Mini स्मार्टफो को जो स्पेसिफिकेशन्स बताई हैं वो इस फोन के बारे में पहले से अलग अलग लीक रिपोर्ट्स पर मुहर लगाती हैं। यहां हम आपको अपकमिंग ASUS Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Asus Zenfone 8 Mini : स्पेसिफिकेशन्स
Asus Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन में कंपनी ने 5.9 इंच का Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। आसुस के इस फोन की डिस्प्ले Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ पेश किया जाएगा। Asus Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन का साइज 148 x 68.5 x 8.9mm और वेट मात्र 169ग्राम हो सकता है। यह भी पढ़ें : कोरोना का कहर : स्मार्टफोन मार्केट में 50,000 नौकरियों पर संकट, भारी नुकसान की आशंका
12MP front
EIS on both cameras
8K
4K slow-mo at 120fps
Hi-Fi audio playback via headphone jack
USB Type-C, 3.5mm jack
dual speakers
5G, BT 5.2, Wifi 6, FM
ZenUI 8 on Android 11
linear vibration motor#Asus #asuszenfone8— Mukul Sharma (@stufflistings) May 7, 2021
लीक्स पर भरोसा करें तो Asus Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन को फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 16GB तक RAM और 256GB UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। Asus Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन में कंपनी 4000mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी ऑफर कर सकती है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Note 21 नहीं होगा लॉन्च, Galaxy Z Flip 3 या Galaxy Z Fold 3 ले सकते हैं इसकी जगह
[Exclusive] Here’s the Zenfone 8 “Mini” forya:
5.9-inch Full HD+ Samsung E4 AMOLED, 120Hz, GG Victus, Under-display fingerprint scanner
SD888
148 x 68.5 x 8.9mm
169g
upto 16GB RAM, 256GB UFS 3.1 storage
4000mah, 30W
64MP IMX686 primary
12MP wide angle + Macro
3 mics, OZO audio— Mukul Sharma (@stufflistings) May 7, 2021
फोटोग्राफी के लिएAsus Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन में 64MP Sony IMX686 प्राइमेरी सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में दूसरा कैमरा सेंसर 12MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा माइक्रो कैमरा सेंसर है। इसके साथ ही Asus Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए मोटराइज्ड कैमरा मैकेनिज्म नहीं दिया जाएगा, जो इससे पहले Zenfone 7 सीरीज में देखने को मिला था। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
टिपस्टर मुकुल शर्मा का यह भी कहना है कि ASUS Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन में तीन माइक्रोफोन के साथ साथ OZO ऑडियो सपोर्ट दिया जा सकता है। Asus Zenfone 8 Mini स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया जा सकता है। आसुस का यह फोन Android 11 पर आधारित ZenUI 8 पर रन करेगा।


















