
कुछ दिनों पहले ASUS ZenFone 8 Mini स्मार्टफोन Geekbench पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग की माने तो आसुस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया था। अब इस सीरीज का एक और स्मार्टफोन ASUS ZenFone 8 Pro गीकबेंच की लिस्टिंग में सामने आया है। आसुस का यह स्मार्टफोन भी स्नेपड्रेगन 888 चिपसेट के साथ स्पॉट किया गया है। XDA Developers की रिपोर्ट की माने तो आसुस का यह स्मार्टफोन ZenFone 8 भी हो सकता है। खबरों की माने तो ASUS ZenFone के तीन वेरिएंट्स – ZenFone 8, ZenFone 8 Pro, और ZenFone 8 Mini को पेश कर सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आसुस के तीनों स्मार्टफोन एक दूसरे से कितने अलग होंगे जब ये तीनों Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किए जाएंगे।
ASUS ZenFone 8/8 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
ASUS ZenFone 8/8 Pro स्मार्टफोन को Geekbench पर मॉडल नंबर ASUS_I004D के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन में Lahaina motherboard होगा, जो कंफर्म करता है कि आसुस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इस लिस्टिंग के आसुस के इस स्मार्टफोन के बारे ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने दमदार फीचर्स के साथ पेश किए Mi 11X और Mi 11X Pro, जानें कीमत और खूबियां
आसुस के इस स्मार्टफोन का एक वेरिएंट 8GB RAM और Android 11 के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो आसुस इस फोन के हायर वेरिेएंट में 16GB RAM ऑफर कर सकता है। ASUS ZenFone 8/8 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G का डिजाइन लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। ASUS के इस स्मार्टफोन में MEMC चिप दिया जा सकता है, जो इससे पहले ROG Phone 5 में देखने को मिला था। आसुस के इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमेरी कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो ZenFone 8/ 8 Pro से कंपनी फ्लिप कैमरा डिजाइन हटा सकती है।



















