असूस जेनफोन 3 जूम की जानकारी हुई लीक, जानें कैसा होगा यह फोन

Join Us icon

पिछले साल असूस ने कैमरा सेंट्रिक फोन जेनफोन जूम को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी इस सीरीज में अब नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी असूस जूनफोन 3 जूम को लॉन्च कर सकती है। इस फोन की जानकारी चीनी वेबसाईट टेना पर प्रकाशित की गई है। टेना द्वारा सर्टिफाईड किए गए इस फोन का मॉडल नंबर जेड01एचडीए बताया गया है।

पैनासोनिक ने लॉन्च किया एलुगा प्रिम, जानें इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

गौरतलब है कि टेना पर लिस्ट किए फोन का मॉडल नंबर तो है लेकिन नाम नहीं बताया गया है। परंतु जेनफोन सीरीज़ में पहले लॉन्च हो चुके फोंन्स के मॉडल नंबर पर गौर किया जाए तो यह बात काफी हद तक साफ हो जाती है कि यह असूस जेनफोन में जूम सीरीज का हो सकता है।

वेबसाईट पर सर्टिफाईड फोन की फोटो के साथ फीचर और स्पेसिफिकशन्स भी जारी किए गए है जिसके अनुसार असूस का यह फोन 5.5-इंच की फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले वाला होगा।
यह फोन 2गीगाहर्ट्ज़ के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम् 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया जा सकता है।

asus-zenfone-3-zoom

दी गई जानकारी के अनुसार असूस जेनफोन 3 जूम तीन अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी मैमोरी, 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी मैमोरी तथा 3जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी पेश की जा सकती है। अपनी पहचान के अनुसार ही कंपनी ने इसमें 4,850 एमएएच की पावलफुल बैटरी लगाई है।

आपको बता दें कि जेनफोन 3 जूम के कैमरे को लेकर अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता क्योकि टेना पर फोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा बताया गया है, लेकिन वेबसाईट पर ही जारी फोटोज में फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा नजर आ रहा है।​

क्या जियो से बेहतर है एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया का फ्री कॉलिंग प्लान, जानें

आसूस जेनफोन 3जूम का वजन 154.3 x 77 x 7.99 एमएम डायमेंशन्स के साथ 170 ग्राम तक बताया गया है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक नए फोन को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है इसलिए टेना पर लिस्टिड इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स को अनुमान के तौर पर माना जा सकता है।

No posts to display