
मुझे बड़े पर्दे पर मूवी देखना बेहद पसंद है। लेकिन इसके लिए मूवी हाल में जाना पसंद नहीं क्यूँकि तब घर का आराम छोड़कर बाहर निकलना पड़ता है और कोरोना काल में तो वैसे भी बीते कुछ सालों से थियेटर कम ही खुल पाए हैं।
अगर आज से कुछ साल पहले मैं आपसे पूछता कि घर पर बड़े पर्दे पर एंटरटेनमेंट का मज़ा कैसे लिया जा सकता है? तो शायद आप यही कहते कि इसके लिए सीलिंग माउंटेड प्रोजेक्टर ही लगाना होगा। लेकिन अब जमाना है लेज़र टीवी का जो 120 इंच तक का बड़ा प्रोजेक्शन करने में सक्षम हैं। कमाल की बात ये है ऐसा करने के लिए इसे सीलिंग पर लटकाने की भी ज़रूरत नहीं है। दीवार से केवल कुछ सेंटीमीटर की दूरी पर रख कर एक बड़े प्रोजेक्शन का आनंद लिया जा सकता है।
BenQ V7050i एक हाई-एंड 4K HDR Cinema Projector है जिसकी क़ीमत लगभग ₹5,49,000 है।
BenQ V7050i डिज़ाइन:
डिजाइन में लेज़र प्रोजेक्टर आम प्रोजेक्टर के मुक़ाबले थोड़े बड़े होते हैं। फिर भी BenQ V7050i (L15.3 x W18.9 x H6.3 इंच) का डिज़ाइन आपको निराश नहीं करेगा। देखने में इसकी तुलना आप एक छोटे डेस्कटॉप से भी कर सकते हैं, जिसे बड़े आराम से किसी भी टेबल पर रखा जा सकता है। इसमें सामने की तरफ़ प्लेन फ़ैब्रिक दिया गया है जिसके पीछे स्पीकर्स दिए गए हैं। यहीं पर दाईं ओर BenQ का लोगो भी लगा है।
प्रोजेक्टर की दोनों साइड्स पर कूलिंग फ़ैन की ओपनिंग दी गई है। वहीं पीछे की ओर सभी पोर्ट्स दिए गए हैं। जिसमें 2xHDMI 2.0, 3xUSB-A और एक पावर पिन पोर्ट शामिल है।
BenQ V7050i का टॉप सबसे आकर्षक है। यहाँ पर एक स्लाइडर रूफ़ दी गई है। जो प्रोजेक्टर को ऑन करने पर खुलती है और इसी के नीचे प्रोजेक्टर लेंस मौजूद है। लेंस की सेफ्टी के लिहाज़ से रूफ़ कवर एक अच्छा फ़ीचर है।
यह लेज़र टीवी 2 रिमोट के साथ आता है – एक रिमोट से आप प्रोजेक्टर को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं। जबकि दूसरा रिमोट प्रोजेक्टर के साथ आने वाली BenQ QS01 Android TV डोंगल का है। जी हाँ, V7050i में इन बिल्ट Android TV नहीं मिलता है, बल्कि इसके लिए प्रोजेक्टर के साथ में आने वाली BenQ डोंगल का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि डोंगल के रिमोट से ही प्रोजेक्टर को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
फ़ीचर और सॉफ़्टवेयर:
BenQ स्टिक में मिलने वाला Android TV अच्छे से काम करता है। मार्केट में आने वाली दूसरी डोंगल के मुक़ाबले ये फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव है। इसमें आपको Amazon Prime और YouTube जैसी स्ट्रीमिंग ऐप प्री-इन्स्टॉल्ड मिलती है। साथ ही आप अपनी कोई भी पसंदीदा ऐप को गूगल प्ले स्टोर के ज़रिए आसानी से इंस्टॉल भी कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट की हॉट की रिमोट कंट्रोल पर दी गयी है, जिसकी मदद से वॉयस कमांड के ज़रिए भी टीवी को कंट्रोल किया जा सकता है।
हालाँकि एक मुख्य परेशानी यह भी है कि Android TV पर Netflix का नेटिव सपोर्ट नहीं मिलता है। जिसकी वजह से आपको थर्ड-पार्टी ऐप और प्ले स्टोर की मदद लेनी पड़ती है।
परफॉर्मेंस:
जब बात Laser TV या Projector की हो रही हो तो सबसे ज़रूरी इमेज और पिक्चर क्वालिटी होती है। V7050i पर ये दोनों ही बेहतरीन मिलती है। यह लेज़र टीवी Deep Black लेवल, वाइब्रेंट कलर और शार्प पिक्चर क्वालिटी डिलीवरी करता है। प्रोजेक्टर में एक स्पेशल ब्राइट सिनेमा मोड दिया गया है। जिससे दिन के समय या फिर लाइट ऑन होने पर भी कंटेंट देखा जा सकता है। लेकिन किसी भी दूसरे प्रोजेक्टर की तरह लो-लाइट में ज्यादा बेहतर डिस्प्ले नज़र आती है।
यह एक 4K UHD प्रोजेक्टर है, जो 1,920 x 1,080 DLP चिप के साथ Pixel Shifting करके 3,840 x 2,160 तक का रेज़लूशन सपोर्ट करता है। आसान शब्दों में इमेज HD to 4K कन्वर्ट होती है, लेकिन असली 4K क्वालिटी और इस क्वालिटी में अंतर ना के बराबर ही है।
BenQ V7050i में HDR10 और HLG, दोनों का सपोर्ट मौजूद है लेकिन यहाँ Dolby Vision का सपोर्ट नहीं दिया गया है। हालांकि इस कीमत पर अन्य किसी भी प्रोजेक्टर में Dolby Vision नहीं मिलता है।
ऑडियो क्वालिटी:
V7050i में Tivoli के बिल्ट-इन स्पीकर दिए गए हैं, जिसमें दो 5-वॉट के वर्चुअल सराउंड साउंड स्पीकर शामिल है। स्पीकर की साउंड लाउड और क्लीयर तो है लेकिन यहाँ आपको Bass इफ़ेक्ट इतना नहीं मिलता है। कुल-मिलाकर स्पीकर औसत काम करते हैं। लेकिन अगर आपको एक पूरा सिनेमैटिक मजा चाहिए तो साउंड बार पर अलग से खर्च करना ही होगा।
फ़ैसला:
अगर आप सिनेमा लवर है और घर पर बड़ा लिविंग रूम है, तब BenQ V7050i आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ Tru-Cinematic एक्सपीरियंस मिलता है। हालाँकि अगर इसमें Built-In Android TV दे दिया जाता तो यूजर एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर हो सकता था।
V7050i की कीमत है ₹5,49,000 और किसी भी 120 इंच टीवी की कीमत के मुकाबले यह लगभग आधी है। प्रोजेक्टर के साथ कंपनी 120 इंच की ALR स्क्रीन और Android TV Dongle भी मुहैया करा रही है।























