सबसे अच्छी बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन ₹70,000 से कम में, देखें लिस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/12/Best-battery-backup-phones-under-Rs-70000.jpg

यदि आप अच्छी बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर हैं। वैसे, भी आज के समय में एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढना जो लंबा बैटरी बैकअप दे, बहुत जरूरी हो गया है। खासकर जब हर कोई लंबे समय तक चार्जिंग से बचना चाहता है। हमने कई प्रीमियम डिवाइस का परीक्षण करने के बाद 70,000 रुपये से कम में उपलब्ध सबसे अच्छे बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन्स की सूची तैयार की है। यहां उनके फीचर्स, बैटरी परफॉर्मेंस और कीमत की जानकारी दी गई है।

₹70,000 के अंदर बेस्ट बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन्स

फोन का नाम बैटरी और चार्जिंग कीमत
iQoo 13 6,000mAh, 120W ₹54,999
Realme GT 7 Pro 5,800mAh, 120W ₹59,999
Vivo X100 5,000mAh, 120W ₹63,999
Xiaomi 14 4,610mAh, 90W ₹69,999
iQOO 12 5,000mAh, 120W ₹52,999
Vivo X200 5,800mAh, 90W ₹65,999

iQOO 13

फिलहाल फ्लैगशिप फोन में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन iQOO 13 है। यह फोन पिछले महीने ही भारत में लॉन्च हुआ है और कंपनी ने इसो 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है। इसके साथ ही फोन में 120वॉट का चार्जर मिल जाता है। हमारे चार्जिंग टेस्ट में यह फोन सिर्फ 23 मिनट में 20 से 100 परसेंट तक चार्ज हो गया जो कि अच्छी बात कही जा सकती है।

iQOO 13 के दूसरे आसपेक्ट की बात करें तो वहां भी यह काफी दमदार है। इसमें 6.82 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलती है और यह 144 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च किया जो बेहद ही ताकतवर प्रोसेसर है। वहीं इसमें 12 जीबी और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। फोन में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है जो काफी दमदार है। वहीं फ्रंट में 32 MP का सेल्फी है। भारतीय बाजार में यह फोन ₹54,999 (12GB/256GB) और ₹59,999 (16GB/512GB) की कीमत में उपलब्ध है।

Realme GT 7 Pro

रियलमी जीटी 7 प्रो (Realme GT 7 Pro) एक बेहतरीन बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड वाला फोन है। इसमें 5,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एक बार चार्ज करने पर हैवी यूज के दौरान पूरा दिन आराम से चलता है। PCMark बैटरी टेस्ट में इसने 17 घंटे 34 मिनट का प्रदर्शन किया। फोन में 6.78-इंच का 1.2K AMOLED LTPO 120Hz डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP का मुख्य कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी कीमत ₹59,999 (12GB/256GB) और ₹65,999 (16GB/512GB) है।

Vivo X100

वीवी एक्स100 (Vivo X100) 5,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह एक बार चार्ज करने पर सामान्य उपयोग में पूरे दिन चलता है और 30-35% बैटरी बची रहती है। PCMark बैटरी टेस्ट में इसने 17 घंटे का समय दिया। फोन में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर, 50MP का मुख्य कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसकी कीमत ₹63,999 (12GB/256GB) और ₹71,999 (16GB/512GB) है।

Xiaomi 14

शाओमी 14 (Xiaomi 14) की 4,610mAh बैटरी देखने में छोटी लग सकती है, लेकिन यह सामान्य उपयोग के दौरान पूरा दिन आराम से चलती है। इसका 90W फास्ट चार्जिंग फीचर इसे जल्दी चार्ज करने में मदद करता है। PCMark बैटरी टेस्ट में इसने 15 घंटे 45 मिनट का प्रदर्शन किया। इसमें 6.36-इंच का 1.2K OLED 120Hz डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP का मुख्य कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी कीमत ₹69,999 (12GB/512GB) है।

iQOO 12

आईकू 12 (iQOO 12) में 5,000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग है। यह फोन एक बार चार्ज करने पर डेढ़ दिन तक चलता है। PCMark बैटरी टेस्ट में इसका प्रदर्शन 14 घंटे 14 मिनट रहा। फोन में 6.78-इंच का 1.2K AMOLED 144Hz डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP का मुख्य कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत ₹52,999 (12GB/256GB) और ₹57,999 (16GB/512GB) है।

Vivo X200

वीवो एक्स 200 (Vivo X200) में 5,800mAh की बैटरी और 90W चार्जिंग सपोर्ट है। यह फोन भी बैटरी बैकअप के मामले में दमदार है। PCMark बैटरी टेस्ट में इसने 13 घंटे 52 मिनट का प्रदर्शन किया। इसमें 6.67-इंच का 2K OLED 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर, 50MP का मुख्य कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी कीमत ₹65,999 (12GB/256GB) और ₹71,999 (16GB/512GB) है।

ये सभी स्मार्टफोन बेहतरीन बैटरी बैकअप, तेज चार्जिंग और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। ₹70,000 के बजट में ये डिवाइस यूजर्स को पावरफुल परफॉर्मेंस और प्रीमियम एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।