मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के बिना एक पल की कल्पना करना बढ़ा मुश्किल है। ऐसे में लंबी यात्रा हो या आउटडोर एडवेंचर के दौरान स्मार्टफोन हमेशा चार्ज रहें यह काफी जरूरी है। आज हम आपके साथ 10,000mAh कैपेसिटी वाले बेस्ट पावर बैंक के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं। ये पावर बैंक मल्टीपल डिवाइस चार्ज सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही कॉम्पैक्ट और हल्के वजन वाले ये पावरबैंक आपके परफैक्ट ट्रैवल पार्टनर हो सकते हैं। यहां हम आपके साथ पावरबैंक के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इस लेख में:
10000mAh पावर बैंक लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
आउटपुट पोर्ट और चार्जिंग स्पीड : पावरबैंक खरीदने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि उसमें कितने पोर्ट उपलब्ध हैं। पावर बैंक में USB-A और USB-C पोर्ट होने चाहिए। इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि पावरबैंक फास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करें।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी : पावर बैंक खरीदने से पहले डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी पर खास ध्यान दें। पावरबैंक को अक्सर ट्रैवलिंग के दौरान यूज करते हैं ऐसे में ड्यूरेबल होना जरूरी है। इसके साथ ही आपको नॉन स्लिप और शॉकप्रूफ केस डिजाइन वाले पावरबैंक को ऑप्शन में रखें।
साइज और पोर्टेबिलिटी : पावरबैंक का साइज और पोर्टेबल डिजाइन भी काफी जरूरी है। अगर आप अक्सर ट्रेवल करते हैं या डेली यूज के लिए पावरबैंक खरीद रहे हैं तो कॉम्पैक्ट और लाइटवेट वाले पावरबैंक को ऑप्शन में रखें। इसके साथ ही आजकल मार्केट में स्लिम डिजाइन वाले पावरबैंक भी काफी ट्रेंड में हैं।
सेफ्टी फीचर्स : पावर बैंक खरीदने से पहले सेफ्टी फीचर्स जरूर चेक करें। यह फोन ओवरचार्जिंग, ओवर डिस्चार्जिंग और शॉर्ट सर्किट, टेंप्रेचर कंट्रोल, सर्ज प्रोटेक्शन और इंटेलीजेंट सर्किट जैसे सेफगार्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही पावरबैंक UL, FCC, या CE से सर्टिफाइड होना जरूरी है।
क्रोमा पर मौजूद हैं ये 10000mAh वाले पावर बैंक
Croma 10000mAh 12W Fast Charging Power Bank
क्रोमा का यह पावर बैंक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस पावर बैंक में Type C और Micro USB Type B इनपुट पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इस पावरबैंक में दो USB Type-A आउटपुट पोर्ट दिया गया है। इसमें बिल्ट इन शॉर्ट सर्टिक प्रोटेक्शन और बैटरी प्रोटेक्शन दिया गया है।
Croma 10000mAh 10W Fast Charging Power Bank
क्रोमा का यह पावर बैंक एल्यूमिनिय केस में आता है। यह 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसमें USB Type-C और Micro USB इनपुट पोर्ट दिया गया है। इस पावरबैंक में दो USB Type-A आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं। यह पावरबैंक एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकता है। इसके साथ ही पावरबैंक में बिल्ट इन शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन और ओवरलोड प्रोटेक्शन दिया गया है।
Croma 10000mAh 18W Fast Charging Power Bank

Croma का यह पावरबैंक 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह पावरबैंक USB Type-C और Micro USB इनपुट के साथ आता है। इसके साथ ही पावरबैंक में दो USB Type-A पोर्ट मिलते हैं। इनसे दो डिवाइस एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन और ओवरलोड प्रोटेक्शन दिया गया है।
Mi 10000mAh 18W Fast Charging Power Bank

शाओमी का यह पावर बैंक 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें USB Type-C और Micro USB पोर्ट दिया गया है। इसमें दो USB Type-A आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं। शाओमी का यह पावरबैंक एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकता है। इसमें कंपनी ने 12 लेयर प्रोटेक्शन दी गई हैं।
Pebble Volt Pro 10000mAh Fast Charging Power Bank

Pebble का यह पावरबैंक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें USB Type-C और Micro USB इनपुट दिया गया है, जिसमें दो USB Type-A आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ ही पावरबैंक में 10-way सर्किट प्रोटेक्शन और ओवरहीट प्रोटेक्शन दिया गया है। पेब्बल का यह डिवाइस अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आता है।
URBN 10000mAh 12W Fast Charging Power Bank

URBN पावरबैंक 12W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। यह पावरबैंक USB Type-C और Micro USB इनपुट पोर्ट और दो USB Type-A आउटपुट पोर्ट के साथ आता है। इस पावरबैंक में 4-लेयर प्रोटेक्शन, BIS सर्टिफिकेशन और ट्रेवल फ्रेंडली डिजाइन के साथ आता है।
URBN 10000mAh 22.5W Fast Charging Power Bank

URBN का यह पावरबैंक 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस पावरबैंक में USB Type-C पावर इनपुट और USB Type-C और USB Type-A पावर पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही पावरबैंक में 12 लेयर प्रोटेक्शन और BIS सर्टिफिकेशन्स दिया गया है।