कौन सा सस्ता 5जी फोन है बेस्ट? realme Narzo 80 Lite या iQOO Z10 Lite, देखें कंपैरिजन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/06/iQOO-Z10-Lite-vs-realme-Narzo-80-Lite.jpg

12,000 से कम का 5G Phone खरीदने की योजना बना रहें हैं तो इस हफ्ते इं​डिया में दो सस्ते 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। एक है realme Narzo 80 Lite और दूसरा है iQOO Z10 Lite. ये दोनों लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन हैं जिनकी कीमत 10-11 हजार की रेंज में खरीदा जा सकता है। लेकिन इन दोनों में से किन फोन को खरीदने में ज्यादा फायदा है, यह हमने भी जानने की कोशिश की है। आगे हमने इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन करके पहचाना है कि कौन सा सस्ता 5जी फोन बेस्ट है।

कीमत का कंपैरिजन

मेमोरी वेरिएंट्स realme Narzo 80 Lite iQOO Z10 Lite
4GB RAM + 128GB Storage ₹10,499 ₹9,999
6GB RAM + 128GB Storage ₹11,499 ₹10,999
8GB RAM + 256GB Storage उपलब्ध नहीं ₹12,999

realme Narzo 80 Lite 5G प्राइस

रियलमी नारज़ो 80 लाइट 5जी फोन इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके 4जीबी रैम मॉडल का रेट 10,499 रुपये है और 6जीबी रैम मॉडल 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों ही वेरिएंट्स 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इस रियलमी 5जी मोबाइल फोन को Crystal Purple व Onyx Black कलर में परचेज किया जा सकता है।

iQOO Z10 Lite 5G प्राइस

आइकू ज़ेड10 लाइट 5जी फोन को इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके 4जीबी और 6जीबी रैम मॉडल 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है। वहीं बड़े वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 12,999 रुपये है। यह मोबाइल Titanium Blue और Cyber Green कलर में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स realme Narzo 80 Lite iQOO Z10 Lite
स्क्रीन 6.67″ HD+ 120Hz Display 6.74″ 90Hz LCD Display
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 MediaTek Dimensity 6300
रैम 6GB RAM 8GB RAM
वचुर्अल रैम 12GB Dynamic RAM 8GB Expandable RAM
स्टोरेज 128GB Storage 256GB Storage
बैक कैमरा 32MP Rear Camera 50MP Rear Camera
फ्रंट कैमरा 2MP Selfie Camera 5MP Selfie Camera
बैटरी 6,000mAh Battery 6,000mAh Battery
चार्जिंग 15W Fast Charging 15W Fast Charging

डिस्प्ले

रियलमी नारज़ो 80 लाइट 5जी फोन को 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली एलसीडी स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 625निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

आइकू ज़ेड10 लाइट 5जी फोन 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस सस्ते 5जी फोन की स्क्रीन पर 1000nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है।

परफॉर्मेंस

realme Narzo 80 lite 5G फोन को एंड्रॉयड 15 आधारित OneUI 6 पर लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस सस्ते 5जी मोबाइल फोन में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G57 MC2 GPU मौजूद है।

iQOO Z10 Lite 5G एंड्रॉयड 15 पर आया है जो Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 4,25,577 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।

मेमोरी

रियलमी ने अपने नए 5जी फोन को भारतीय बाजार में 4जीबी रैम और 6जीबी रैम पर लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 12जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 18GB RAM की ताकत देता है। फोन के दोनों रैम वेरिएंट 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

आइकू ज़ेड10 लाइट 5जी फोन इंडिया में 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम पर लाया गया है। यह मोबाइल 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM तक की ताकत देता है। यह आइकू 5जी स्मार्टफोन LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Narzo 80 lite 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 और 76° एफओवी वाला 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए iQOO Z10 Lite डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल बोका लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रियलमी नारज़ो 80 लाइट 5जी स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह 46.6 घंटे तक का कॉलिंग टाइम दे सकती है। रियलमी की मानें तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसमें 8 घंटे तक FreeFire Game खेला जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 15वॉट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह रियलमी फोन 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आया है।

पावर बैकअप के लिए आइकू ज़ेड10 लाइट स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसमें 9 घंटे तक PUBG Game खेला जा सकता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 16 घंटे, 52 मिनट का आया। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह आइकू मोबाइल 5 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आया है।

realme Narzo 80 Lite में iQOO Z10 Lite में कौन बेहतर

इन दोनों स्मार्टफोंस में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। यानी परफॉर्मेंस के मामले में ये मोबाइल्स तकरीबन एक समान ही हैं। हॉं, अगर रैम की बात करें तो iQOO Z10 Lite में बड़ी 8जीबी रैम मिल सकती है जब्कि realme Narzo 80 Lite में 6जीबी रैम से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। अगर 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की ही बात करें तो आइकू फोन ₹10,999 और रियलमी मोबाइल ₹11,499 का है। यानी आइकू ज़ेड10 लाइट ज्यादा किफायती है।

iQOO Z10 Lite में जो चीज यूजर्स को अपनी ओर खींचेगी, वह है इसका कैमरा। रियलमी नारज़ो 80 लाइट की तुलना में आइकू फोन में अधिक बड़े अपर्चर वाले लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इस आइकू फोन का स्क्रीन साइज़ भी ​नारज़ो की तुलना में बड़ा है। लेकिन वहीं realme Narzo 80 Lite 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आइकू मोबाइल से आगे निकलता है। दोनों में ही ग्राहकों को पावरफुल 6,000एमएएच बैटरी मिलेगी।

कुल मिलाकर दोनों सस्ते 5जी फोन में कड़ी टक्कर है। दोनों मोबाइल रेस के अंतिम पड़ाव तक एक दूसरे से आगे-पीछे होते हैं लेकिन अंत में iQOO Z10 Lite 5G रियलमी नारज़ो 80 लाइट को पछाड़ देता है। हालांकि जैसा कि हमने पहले ही बताया दोनों में बहुत ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है लिहाजा यूजर अपनी ब्रांड प्रेफरेंस के हिसाब से कोई भी मोबाइल चुन सकते हैं।