BGMI और PUBG Mobile वाली कंपनी Krafton भारत ला रहा दो धमाकेदार नए गेम – द कैलिस्टो प्रोटोकॉल और डिफ़ेंस डर्बी

The Callisto Protocol गेम दो दिसंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। वहीं Defense Derby गेम अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

Join Us icon
The Callisto Protocol and Defense Derby

BGMI और PUBG Mobile जैसे गेम बनाने वाली कंपनी Krafton ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही भारत में दो नए गेम लॉन्च करने वाला है। यह जानकारी India Today Tech ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दी है। भारत में लॉन्च होने वाले इन गेम में पहला मोबाइल यूजर्स के लिए होगा, जिसका नाम डिफेंस डर्बी (Defense Derby) है। इस गेम को Krafton के RisingWings ने डेवलप किया है। इसके साथ ही दूसरा गेम पीसी और गेमिंग कंसोल के लिए है, जिसका नाम द कैलिस्टो प्रोटोकॉल (The Callisto Protocol) है।

The Callisto Protocol गेम को Krafton की कंपनी Striking Distance Studios ने डेवलप किया है। फिलहाल क्राफ्ट का गेम New State Mobile को भारत में एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं भारत सरकार ने PUBG Mobile और इसके इंडियन वेरिएंट BGMI को भारत में बैन किया है। हालांकि पबजी का डेस्कटॉप वर्जन भारत में खेला जा सकता है।

क्राफ्टन ने दक्षिण कोरिया के बुसान में आयोजित G-Star 2022 गेमिंग इवेंट के दौरान द कैलिस्टो प्रोटोकॉल और डिफेंस डर्बी के ग्लोबल लॉन्च का ऐलान किया। द कैलिस्टो प्रोटोकॉल गेम भारत समेत दुनियाभर में 2 दिसंबर को रिलीज़ होगा, जबकि डिफेंस डर्बी अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा। पीसी और गेमिंग कंसोल के लिए के लिए क्राफ्टन का एक गेम मूनब्रेकर (MoonBreaker) जल्द ही रिलीज़ किया जा सकता है।

द कैलिस्टो प्रोटोकॉल और डिफ़ेंस डर्बी

the-callisto-protocol

Krafton के दोनों गेम द कैलिस्टो प्रोटोकॉल और डिफेंस डर्बी मौजूदा बैटल रोयाल स्टायल गेम – पबजी, बीजीएमआई और न्यू स्टेट मोबाइल से काफी अलग हैं। The Callisto Protocol एक थर्ड पर्सन सर्वाइल हॉरर गेम है, जो भविष्य में 300 साल आगे के कॉन्सेप्ट पर है। यह गेम जूपिटर ग्रह के दूसरे सबसे बड़े चंद्रमा कैलिस्टो पर आधारित है, जिसमें प्लेयर्स जैबक ली की भूमिका में होंगे। गेम के ऑफिशियल स्टीम के मुताबिक, जैकब को जूपिटर के मरे हुए चंद्रमा की भयावहता और बढ़ते खतरों से बचने के लिए नए हथियारों, गियरों और युद्ध कौशल को अनलॉक करने की जरूरत होगी।

The Callisto Protocol को सबसे पहले इस साल जून में पेश किया गया था। यह गेम Sony PlayStation 4 और 5 सीरीज, Xbox One, Xbox Series X और Series S, और PC पर उपलब्ध है। वहीं स्टीम पर यह प्री-परचेंज के लिए 2,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

defense-derby

Defense Derby की बात करें तो यह मोबाइल गेम है जो रियल टाइम स्ट्रेटजी डिफेंस मोबाइल गेम है। यह प्लेयर वर्सेज प्लेयर गेम है, जिसमें प्लेयर अपना डैक बनाएंगे और फिर अपने महल की रक्षा करेंगे। शक्तिशाली डैक बनाने के लिए यूजर्स को ऑक्शन (निलामी) के दौरान कार्ड प्राप्त करने होंगे।

BGMI की भारत वापसी

BGMI गेम भारत में जुलाई महीने से बैन है। इंडियन फ़ैन्स बेसब्री से इस गेम की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। इंडिया टूडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्राफ्टन ने बताया कि वह सरकारी एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है और जल्द ही गेम की भारत में वापसी कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here