फ्री मिल रहा ट्रांसपेरेंट लुक वाला Nothing Phone 1, जानें कैसे

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/07/Nothing-Phone-1-Design-Hero-4.jpg
Highlights

लंदन की कन्ज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड Nothing कंपनी के CEO Carl Pei ने फ्री में दो Nothing Phone (1) देने का ऐलान किया गया है। Carl Pei इस बात की घोषणा माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर दी है। आपको बता दें अपने खास डिजाइन के कारण यह इस साल का सबसे पॉप्यूलर फोन था। आइए आगे आपको पूरी जानकारी देते हैं कि आखिर इस अनोखे डिजाइन वाले फोन को कैसे फ्री में पाया जा सकता है।

ऐसे फ्री मिलेगा फोन

ट्विटर पर Nothing CEO Carl Pei का कहना है कि जो यूजर उनकी पोस्ट पर कमेंट करे। लेकिन, उस कमेंट पर किस प्रकार का लाइक नहीं होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि सबसे अधिक लाइक किए जाने वाले कमेंट वाले यूजर को नया नथिंग फोन (1) फ्री दिया जाएगा। नथिंग फोन (1) जीतने के योग्य बनने वाले यूजर को पेई के पोस्ट का जवाब देना होगा और साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी कमेंट पर या तो कोई लाइक न हो या सबसे ज्यादा संख्या में लाइक हों।
इसके अलावा हाल ही में Pei ने घोषणा की थी कि वह इस Christmas में Santa Claus प्ले करेंगे और फ्री नथिंग फोन (1) के लिए बेस्ट मीम्स होंगे। इसके अलावा Pei काफी ज्यादा ट्विटर पर अपने यूजर्स से बातचीत करते रहते हैं। इसे भी पढ़ें: Nothing Phone (1) का लॉन्च: साउथ इंडिया में क्यों मचा बवाल, जानें पूरा मामला

Nothing Phone (1) का इंडियन प्राइस

अगर बात करें Nothing Phone (1) के इंडियन प्राइस की तो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 27,499 रुपये है। वहीं, फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: महंगाई की मार: आर-पार दिखने वाला Nothing Phone 1 भारत में हुआ इतना महंगा, जानें क्या है New Price

Nothing Phone (1) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स