एक्सक्लूसिव: 26 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा नोकिया 8, आॅफलाइन स्टोर पर भी होगा उपलब्ध

Join Us icon

इस साल एचएमडी ग्लोबल भारत में अब तक चार नोकिया फोन लॉन्च कर चुका है। कंपनी नोकिया 3310 फीचर फोन के अलावा तीन एंडरॉयड फोन नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 को भी पेश कर चुकी है। ये तीनों फोन मध्य रेंज में उपलब्ध हैं। वहीं अब एचएमडी ग्लोबल हाईएंड नोकिया फोन को लाने की तैयारी कर रही है। जी हां, आप बिल्कुल सही अंदाजा लगा रहे हैं जल्द ही भारत में नोकिया 8 दस्तक देने वाला है। पिछले माह ही इस फोन का प्रदर्शन लंदन में किया गया था और खबर दी गई थी कि जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

वहीं 91मोबाइल्स का मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को नोकिया 8 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है और यह फोन अक्टूबर पहले या दूसरे सप्ताह तक सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी इसके लिए दिल्ली में एक इवेंट करने वाली है। हालां​कि अब तक प्रेस इनवाइट नहीं आया है ऐसे में हो सकता है कि एक दो दिन टल जाए लेकिन अब तक 26 सितंबर प्रायोजित है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कंपनी दिवाली से पहले इस फोन को भारत में सेल के लिए लाना चाहती है। वहीं खास बात यह भी कही जा सकती है कि यह फोन आॅफलाइन में भी उपलब्ध होगा। जहां तक कीमत की बात है तो हमें जो सूचना मिली है उसके अनुसार कंपनी इसे 40,000 रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है।

पैनासोनिक ने उतारा 5,000 एमएएच बैटरी वाला फोन जिसमें है दमदार कैमरा और कीमत सिर्फ…

फोन के स्पेसिफिकेशन पहले से ही उपलब्ध हैं। नोकिया 8 में एक प्रीमियम डिजाइन वाला फोन है। इसमें 5.3-इंच का क्यूएचडी एलसीडी डिसप्ले देखने को मिलेगा देखने जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5​ कोटेड है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन आपको 2.5गीगाहट्र्ज का कोरयो प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

इंटेक्स लाया है दो बेहद ही सस्ता 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन, कीमत सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा

नोकिया 8 में आपको 4जीबी रैम मैमोरी के अलावा 64जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। यह कंपनी का पहला डुअल कैमरे वाला फोन है और इसमें 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो कार्लजीज़ लेंस के साथ उपलब्ध है और यह बेहद ही ताकतवर है। फोन में 13-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है।

nokia-8

इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनों में आप 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, वाईफाई और जीपीएस भी दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल में होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,090 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह क्वालकॉम क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट करने में सक्षम है। वहीं आॅडियो के लिए ओज़ो सराउंट तकनीक से लैस किया गया है। यह फोन फिलहाल एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1.1 नुगट पर कार्य करता है लेकिन कंपनी ने ओरियो अपडेट जल्द देने का भरोसा दिलाया है।

No posts to display