एक्सक्लूसिव: देखें सैमसंग गैलेक्सी एम20 की लाइव इमेज, जानें कैसा है डिजाइन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/01/Galaxy-M20-Leak.jpg

पिछले कई माह से सैमसंग के नए गैलेक्सी एम सीरीज की चर्चा हो रही है। हालांकि कंपनी ने अब तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन माना जा रहा है कि इस नए सीरीज में सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 को पेश किया जा सकता है। हालांकि 91मोबाइल्स इन फोंस को लेकर अब तक कई खुलासे कर चुका है। हमनें ही सबसे पहले जानकारी दी थी यह फोन सैमसंग की फैक्ट्री में प्रोडक्शन के लिए चला गया है। वहीं बाद फोन का स्क्रीन पैनल और बैक पैनल भी हमने लीक किया जहां से फोन के डिजाइन के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता था।

ये सारी जानकारियां हमें ऐसे सोर्स से मिली थीं जो सैमसंग से काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है। वहीं अब उसी सोर्स से हमें सैमसंग गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 देखने को मिला जहां अब हम आपको डिजाइन के बारे में बहुत कुछ बताने में सक्षम हैं। हालांकि फोन देखने के दौरान बहुत कम ही समय के लिए यह हमारे हाथोें था ऐसे में बड़ी मुश्किल से एक लाइव फोटो क्लिक करने में सक्षम रहे और एक लाइव इमेज हमने पोस्ट किया है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, अगले महीने देगा दस्तक\

जहां तक डिजाइन की बात है तो देखने में दोनों फोन लगभग एक जैसे लगते हैं। हालांकि पुराने सैमसंग मॉडल्स से थोड़ा अलग है। कंपनी ने काफी बदलाव किया है। फोटो में आप देख सकते हैं कि इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच है। परंतु आपको बता दूं सैमसंग द्वारा इसे नॉच नहीं कहा गया है कंपनी ने इसे इनफिनिटी कट आउट का नाम दिया है और इन फोंस में इनफिनिटी वी है। फोन में बेज़ल्स काफी कम हैं और नीचे का चीन भी काफी छोटा हो गया है। इस तरह का स्क्रीन दूसरे फोन में आपने पहले देखा होगा लेकिन यहां अलग यह है कि नॉच पर एक पतली सी एलईडी लाइट जलती है जो उपर से नीचे की होर फ्लो करती है। डायरी की तरह मुड़ने वाले सैमसंग स्मार्टफोन में होंगे तीन कैमरे

हमें फोन का डिसप्ले काफी वायबरेंट लगा। फोन की स्क्रीन ऑन थी लेकिन फोन लॉक था इस कारण हम फोटो नहीं ले सके और कैमरे के बारे में भी ज्यादा बातें नहीं कर सकते। हां टच अच्छा लगा।

फोन में बैक में वर्टिकल स्टाइल में कैमरा दिया गया है और कैमरे के नीचे फ्लैश है। वहीं बगल में ही आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। इसका बैक पैनल पॉलिकार्बोनेट का बना है जो कि ग्लास फिनिश में है। हालांकि क्वालिटी अभी बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास फाइनल प्रोडक्ट नहीं था। बैक पैनल कर्व्ड हैं जैसा कि हम नोट सीरीज में देख चुके हैं। हां गैलेक्सी एम10 और एम20 में अंतर सिर्फ वजन का है। जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एम20 सैमसंग का अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा इस वजह से थोड़ा वजनदार है। वहीं एम10 में थोड़ा स्लीक और हल्का है।

डिजाइन में भी एक अंतर और है कि गैलेक्सी एम20 में आपको यूएसबी टाइप सी देखने को मिलेगा जबकि एम10 में माइक्रो यूएसबी स्लॉट दिया गया है। ऐसे में हम आशा कर सकते हैं कि एम20 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सैमसंग अब पूरी तरह से अपने आप को बदलने वाला है। 2019 के लिए कंपनी बड़ी तैयारी कर रही है।

जहां तक अन्य स्पेसिफिकेशन की बात है तो इस बारे में हमें दूसरे लीक पर भरोसा करना होगा। जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम20 में आपको 6.13—इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं कुछ दिन पहले ही यह फोन ब्लूटूथ और वाईफाई सर्टिफिकेशन के लिए गया था जहां से फोन के प्रोसेसर की जानकारी ली जा सकती है। फोन को सैमसंग के ही एक्सनोस 7904 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही 3जीबी की रैम मैमोरी और 32जीबी व 64जीबी के दो स्टोरेज वेरियंट हो सकते हैं।

अब तक आए लीक के अनुसार इस फोन के बैक पैनल में 13—मेगापिक्सल + 5—मेगापिक्सल का ​डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में कंपनी इसे 8—मेगापिक्सल कैमरे से लैस कर सकती है।

रही बात की कीमत की तो हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए10 को 10,000 रुपये से कम के बजट में पेश किया जा सकता है। वहीं गैलेक्सी एम20 को कंपनी 15,000 से कम के बजट में लाने का प्लान कर रही है।