
कुछ समय पहले हमने Vivo Y15 स्मार्टफोन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी। वहीं, अब 91mobiles को अपने रिटेल सोर्स से इस बात की जानकारी मिली है कि कंपनी नई लाइनअप के स्मार्टफोन Vivo Y12 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। Vivo Y12 और Y15 स्मार्टफोन इस महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जा सकते हैं।
सोर्स के अनुसार फिलहाल लॉन्च की डेट की जानकारी नही हैं। लेकिन, इतना कहा जा सकता है कि Vivo Y12 स्मार्टफोन की कीमत 12,000 रुपए के आस-पास होगी। वहीं, Vivo Y15 की कीमत 14,990 रुपए के आस-पास हो सकती है। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: Vivo Y91 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत
हालांकि, फिलहाल हैंडसेट की स्पेसिपिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y15 में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल बैक में दिया जाएगा। याद दिला दें कि कंपनी ने अपनी वाई सीरीज के Vivo Y17 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा को पेश किया था। हालांकि, इस फोन की कीमत 17,990 रुपए है।
हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी ने Y91 के 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश कर दिया है। इस नए स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए है और यह देश के लगभग सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए मौजूद है। Vivo Y91 को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8,990 थी। वहीं, हाल ही में इसकी कीमत में कटौती की गई थी। इसे भी पढ़ें: Vivo V15 Pro और Y95 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कमी, जानें अब कितने में मिलेंगे
वहीं, दूसरी ओर कंपनी ने Vivo Y71i स्मार्टफोन को एक बार फिर मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है।हाल ही में कंपनी ने इस डिवाइस को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इस डिवाइस को फिर एक बार 6,990 रुपए में बेचा जा रहा है। हालांकि, फोन को 8,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसमें 5.99-इंच एचडी+ डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 425 एसओसी और 3,360एमएएच की बैटरी है।