फेसबुक ने पेश किया अपना AI मॉडल SAM, फोटो से कर सकता है अलग-अलग ऑब्जेक्ट की पहचान

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/04/META-CEO.jpg
Highlights

Facebook की मूल कंपनी Meta ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल SAM को लॉन्च कर दिया है। यह एआई मॉडल किसी इमेज से ऑब्जेक्ट को अलग-अलग सलेक्ट कर पहचान कर सकता है। मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में इस टेक्नोलॉजी को पहले से इस्तेमाल कर रहा है। फोटो टैग करने, निषिद्ध कंटेंट को बैन करने, यूजर्स की पोस्ट को रिकमेंड करने के लिए मेटा इस टेक्नोलॉजी को यूज करता है। मेटा का यह प्रोजेक्ट अब नॉन कमर्शियल लाइसेंस के तहत डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

मेटा का एआई मॉडल SAM

Meta की रिसर्च डिविजन ने एक ब्लॉग पोस्ट में एआई मॉडल SAM (सेगमेंट एनीथिंग मॉडल) के बारे में जानकारी दी है। इस पोस्ट में लिखा, “हम सेगमेंट एनीथिंग (SA) प्रोजेक्ट पेश कर रहे हैं, जो इमेज सेगमेंट के लिए एक नया टास्क, मॉडल और डेटासेट का काम करेगा।

इस मॉडल के डेटा कलेक्शन लूप का इस्तेमाल कर हमने अब तक का सबसे बड़ा सेगमेंटेशन डेटासेट तैयार किया है। ब्लॉग पोस्ट में मेटा के रिसर्च डिविजन ने बताया है कि यह एआई मॉडल की मदद से किसी इमेज के ऑब्जेक्ट पर क्लिक कर उसे अलग कर सकते हैं। या फिर किसी टेक्स्ट लिखकर भी इमेज से यूजर्स ऑब्जेक्ट को अलग कर सकते हैं।

उदाहरण : कोई एक इमेज में बिल्ली है तो यूजर्स बिल्ली पर क्लिक कर इमेज से बिल्ली को अलग कर सकते हैं। या फिर उन्हें इमेज से बिल्ली को अलग करने के लिए CAT या बिल्ली टाइप करना होगा। इस तरह वे इमेज से बिल्ली को अलग कर सकते हैं।

SAM क्या कर सकता है?

SAM को कैसे इस्तेमाल करें?

मेटा का एआई मॉडल SAM को नॉन कमर्शियल इस्तेमाल के लिए डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही इस एआई को कंपनी के ऑफिशियल साइट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मॉडल को इस लिंक पर क्लिक कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

SAM को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

मेटा इस मॉडल में जनरेटिव एआई के साथ प्रयोग कर रहा है, जो डेटा को केवल पहचानने या कैटगराइज करने के बजाय नया कंटेंट भी बनाने की क्षमता रखता है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस साल मेटा के ऐप्स में इस तरह की टेक्नोलॉजी को शामिल करना उनकी प्राथमिकता है।