AI आधारित Bing Chat ब्राउजर को एंड्रॉयड या iOS में ऐसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल

Join Us icon

यह साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए बड़ा रहा है। साल के शुरुआत में ChatGPT ने अपने AI आधारित चैटबॉट से खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस चैटबॉट को Microsoft ने अपने ब्राउजर के साथ इंटीग्रेट किया है। यानी इस AI चैटबॉट को अब कोई भी Bing Chat ब्राउजर के जरिए इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि यूजर्स के लिए कुछ लिमिट हैं, जैसे एक यूजर प्रतिदिन सिर्फ 5 चैट सेशन यूज कर सकता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बिंग चैट को मोबाइल फोन में इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Bing Chat को एंड्रॉयड या iOS में कैसे डाउनलोड करें?

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मोबाइल ब्राउजर Bing Chat App में AI आधारित चैटबोट Bing Chat में इनेबल किया है। मोबाइल ब्राउजर Microsoft Bing को एंड्रॉयड यूजर्स को Google Play Store और iOS यूजर्स Apple App स्टोर से डाउलोड कर सकते हैं।

Bing Chat App डाउनलोड लिंक

Google Play Store

Apple App Store

एंड्रॉयड फोन में बिंग चैट को कैसे यूज करें

स्टेप 1 : ब्राउजर के फोन में इंस्टॉल होने के बाद आपको ऐप में लॉगइन करना होगा। अगर आपके पास बिंग अकाउंट नहीं है तो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से नया अकाउंट बना कर लॉगइन कर सकते हैं।

स्टेप 2 : ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रॉक्शन को फॉलो करते हुए आगे बढ़ें। अगर आपको ऐज मोबाइल को डिफॉल्ड ब्राउजर बनाना है तो यह भी सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही परमिशन देकर यह आपको मोबाइल के ब्राउजर से आपका पुरानी हिस्ट्री ट्रांसफर कर सकता है।

स्टेप 3 : यहां आपको Bing के लोगो पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी क्यूरी टाइप करनी है, जिसके बाद बिंग ब्राउजर आपके सवाल से जुड़ी जानकारी मुहैया करवाएगा।

Bing Chat से सवाल-जवाब

एंड्रॉयड की तरह ही आईफोन यूजर्स भी Bing Chat ब्राउजर को फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया यूजर्स एक दिन में Bing चैट को सिर्फ 5 बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार में सिर्फ 10 चैट ही कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here