सस्ते SmartPhones के बाद अब आ रहा है रेडमी का पहला लैपटॉप RedmiBook, 3 अगस्त को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Low Budget SmartPhone के क्षेत्र में हिट हो चुका Redmi ब्रांड अब Laptop के बाजार में भी अपनी धाक जमाने की तैयारी कर रही है। कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स देने के चलते रेडमी ब्रांड को इंडियन मोबाइल यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है और इसी फैन फॉलोइंग को भुनाते हुए रेडमी भारत में अपना नया लैपटॉप डिवाईस लॉन्च करने जा रहा है। Xiaomi ने घोषणा कर दी है कि आने वाली 3 अगस्त को इंडिया में नया RedmiBook लॉन्च करने वाली है। भारत में यह रेडमी ब्रांड का पहला लैपटॉप होगा जो उम्मीद है कि कम दाम मेें बेहतर स्पेसिफिकेशन्स लेकर आएगा।

Xiaomi ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 3 अगस्त को इंडिया में रेडमी ब्रांड का नया लैपटॉप डिवाईस RedmiBook लॉन्च करने वाली है। शाओमी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि इस लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन्स क्या होगी और रेडमीबुक के कितने मॉडल भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे, लेकिन उम्मीद की जा सकती है रेडमी ब्रांड अपने इस लैपटॉप को कम दाम पर ही लेकर आएगी। टीज़र ईमेज में लैपटॉप के टॉप और बॉटम हिस्से पर थिक बेजल्स दिए गए हैं। RedmiBook की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 3 अगस्त का इंतजार करना होगा।

first Redmi branded laptop Xiaomi RedmiBook India launch is set for August 3
Mi Notebook

Redmi K50 और Redmi K50 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी स्मार्टफोन की ही बात करें तो लीक में सामने आया है कि रेडमी के50 सीरीज़ के Redmi K50 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। हालांकि कैमरा सेटअप में कुल कितने लेंस होंगे, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। वहीं इस फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की भी बात सामने आई है। इसी तरह Redmi K50 Pro की बात करें तो इस फोन के कैमरा सेंसर्स की गिनती तो सामने नहीं आई है लेकिन लीक की मानें तो यह रेडमी फोन 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा।

Redmi K50 Pro to come with 120W fast charging 108MP camera Snapdragon 895 898 specs Price sale

इसी तरह Redmi K50 Pro में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का हाईएंड चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है जो स्नैपड्रैगन 895 या फिर स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट हो सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में डिजीटल चैट स्टेशन के हवाले से खबर आई थी कि Redmi K50 सीरीज में कंपनी 2K रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले दे सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक में कहा गया था कि इस रेडमी फोन में Samsung E5 लुमिनस मैटेरियल डिस्प्ले का यूज किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here