
नोकिया ने कल ही भारत में अपने हिट स्मार्टफोन नोकिया 8.1 को और भी ताकतवर करते हुए इस फोन का 6जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च किया है। नोकिया 8.1 का यह वेरिएंट 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा 6 फरवरी से 29,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं आज एक और खबर सामने आ रही है कि नोकिया जल्द ही भारतीय बाजार में नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस के भी नए और पावरफुल वेरिएंट लाने वाली है।
एक्सक्लूसिव : सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस की रियल ईमेज, डुअल पंच-होल डिसप्ले के साथ क्वॉड रियर कैमरा
नोकिया पावर यूजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एचएमडी ग्लोबल इसी महीने भारत में नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस के नए वेरिएंट लाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस के ये नए वेरिएंट्स पहले वाले वेरिएंट्स की अपेक्षा अधिक ताकतवर होंगे। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी नोकिया 6.1 प्लस के नए वेरिएंट को 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च करेगी तथा इस वेरिएंट में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि नोकिया 5.1 प्लस के दो नए वेरिएंट देश में लाए जाएंगे। इन वेरिएंट्स में एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम वाला होगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी दी जाएगी। एनपीयू के अनुसार नोकिया 5.1 प्लस के ये दोनों ही वेरिएंट 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। इस रिपोर्ट में नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस के आगामी वेरिएंट्स की कीमतें भी बताई गई है।
6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ नोकिया 8.1, 6 फरवरी से अमेज़न पर होगी सेल
रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया 6.1 प्लस के आगामी 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 17,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं नोकिया 5.1 प्लस के 4जीबी रैम वेरिएंट को 12,499 रुपये तथा 6जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है। अभी यह पुख्ता नहीं हो पाया है कि नोकिया कब तक अपने इस स्मार्टफोंस के नए वेरिएंट्स को पेश करेगी तथा ये नए वेरिएंट्स ऑनलाइन या ऑफलाइन किस माध्यम पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।



















