8 जीबी रैम और 48एमपी ट्रिपल रियर कैमरे के साथ सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ Honor का नया फोन

Join Us icon

Honor को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि कंपनी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘वी सीरीज़’ का विस्तार करने की योजना बना रही है और इसके तहत Honor V30 तथा V30 Pro इसी महीने लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं अब Honor के एक और नए स्मार्टफोन की जानकारी सामने आ रही है। ब्रांड का एक आगामी स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हुआ है जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल भी उपलब्ध है। टेना पर लिस्ट हुए इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह डिवाईस Honor 20 Lite नाम के साथ बाजार में दाखिल होगा।

Honor 20 Lite को Honor Youth Edition भी कहा जा रहा है। यह फोन टेना पर LRA-AL00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। टेना लिस्टिंग के अनुसार Honor का यह आगामी स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया जाएगा और फोन में 6.3 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले देखने को मिलेगी। रिपोर्ट में सामने आया है कि यह Honor स्मार्टफोन इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगा।

Honor 20 Lite Youth Edition LRA-AL00 listed on tenaa specs leaked

टेना के मुताबिक Honor का यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित होगा तथा 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। लिस्टिंग में हालांकि फोन में मौजूद चिपसेट की जानकारी सामने नहीं आई है। टेना पर यह Honor फोन तीन रैम वेरिएंट्स में लिस्ट हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी जिसके साथ 64 जीबी मैमोरी, 128 जीबी मैमोरी और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद रहेगी। यह भी पढ़ें : Exclusive: Realme TV होगा इस साल के आखिर में लॉन्च, इंडिया में शाओमी को मात देने की तैयारी

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इस Honor फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। टेना के अनुसार फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। Honor के इस आगामी स्मार्टफोन में 3900एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह भी पढ़ें : सिर्फ 9999 रुपये में लॉन्च हुआ 4जीबी रैम और 4000एमएएच बैटरी वाला Motorola One Macro

Honor का यह फोन टेना पर ब्लैक और ग्रीन कलर में लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग में फोन का डायमेंशन 157.2 x 73.2 x 7.65एमएम और वज़न 172.5 ग्राम बताया गया है। बहरहाल LRA-AL00 मॉडल नंबर वाला इस फोन कब तक बाजार में आएगा और क्या इसका नाम Honor 20 Lite या Honor Youth Edition ही होगा। इन जानकारियों के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here