सावधान! सेकेंड हैंड मोबाइल फोन कहीं चोरी का तो नहीं? ऐसे करें पता

best place to buy second hand mobile phones

iPhone और फ्लैगशिप स्मार्टफोन रखने का शौक बहुत लोगों को होता है लेकिन इनकी महंगी कीमत की वजह से खरीद नहीं पाते हैं। हाई प्राइस के चलते ही मोबाइल यूजर सेकेंड हैंड मोबाइल फोन परचेज पसंद करते हैं जो कम कीमत में उपलब्ध हो जाते हैं। लेकिन ये Second Hand Mobile Phone खरीदने से पहले चेक करना जरूरी है कि वह चोरी का तो नहीं। इसे पता करने का तरीका हमने आगे बताया है।

ऐसे चेक करें फोन चोरी का है या नहीं

IMEI नंबर पता करें

किसी भी मोबाइल फोन की पहली और पुख्ता पहचान उसका आईएमईआई नंबर होता है। समझ लो कि यह मोबाइल्स का आधार कार्ड है। सबसे पहले खरीदने जाने वाले सेकेंड हैंड फोन का IMEI Number चेक करें। इसके लिए :

1) जिस सेकेंड हैंड फोन को आप खरीदने वाले हैं उसका डायल पैड ओपन करें।

2) यहां *#06# टाईप करें और कॉल का बटन दबा दें।

how to check fake imei number

3) नंबर डायल होते ही स्क्रीन पर IMEI Number आ जाएगा। इसे नोट कर लें।

4) अगर मोबाइल दो सिम वाला है तो आपको दोनों सिम के नंबर दिखाए जाएंगे। इन्हें लिखकर रख लें।

चोरी का फोन ऐसे पता करें

5) अब अपने फोन में Central Equipment Identity Register वेबसाइट को ओपन करें।

sanchar-saathi-portal

इस सरकारी वेबसाइट को खोलने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

6) होमपेज पर ही मेन्यू टैब में Application का विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करें।

step-1

7) यहां दिए गए ऑप्शन्स में से IMEI Verification को ओपन करें।

8) ऑथेंटिकेशन के लिए अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएं।

step-2

9) आपको मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, इसे वेरिफाई कराएं।

10) ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद आपसे ईएमईआई नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।

step-3

11) यहां अपने सेकेंड हैंड मोबाइल फोन का IMEI नंबर टाईप करें। (जो नंबर आपने पहले नोट किया था)

12) सही ईएमईआई नंबर डालकर Check का बटन दबा दें। आपके सेकेंड हैंड फोन की सारी डिटेल्स खुलकर सामने आ जाएगी।

step-4

अगर डिटेल्स में निम्नलिखित में से कोई भी नाम आ लिखा आ रहा है तो आपको वह फोन नहीं खरीदना चाहिए।

  • Black Listed
  • Duplicate
  • Already in Use

ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या ऑलरेडी इन यूज़ दर्शाते हैं कि जिस Second Hand Mobile को आप खरीदने की सोच रहे हैं वह पहले किसी गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त रह चुका है। हो सकता है कि उस फोन से जुड़ी कोई आपराधिक रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई हो या फिर किसी व्यक्ति ने उस फोन के चोरी होने ही शिकायत कर रखी हो।

84 days validity plan with 5gb data per day bsnl 599 recharge

संचार साथी पोर्टल क्या है

केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्रालय (DoT) ने Sanchar Saathi Portal लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर मोबाइल फोन से जुड़ी सुविधाएं आम जनता तक पहुंचाई जा रही है। सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं यह पता करने के साथ ही संचार साथी पोर्टल पर गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज की जा सकती है और उसे ट्रैक किया जा सकता है। इसके साथ ही आपकी आईडी पर कितने नंबर एक्टिव है ऐसी जानकारी भी इस पोर्टल पर मिलती है।
अगर आपको किसी गुम हुए या चोरी हुए फोन से संबंधित कोई मदद चाहिए तो (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here