Telegram अकाउंट को कैसे डिलीट करें, जानें यहां

Telegram account delete : इस आर्टिकल में हम आपको एंड्रॉयड, आईफोन और वेबसाइट के जरिए टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Join Us icon

भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों यूज़र्स पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp की तुलना में Telegram को चुनते हैं। टेलीग्राम में यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो व्हाट्सएप पर नहीं मिलती हैं। लेकिन, कई बार टेलीग्राम ऐप अक्सर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवालों में रहा है। अगर आपका भी टेलीग्राम पर अकाउंट है और किन्ही कारणों के चलते इस ऐप से अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो हम आपको एंडरॉयड, आईओएस और वेबसाइट पर अकाउंट कैसे डिलीट करें इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

एंडरॉयड पर ऐसे डिलीट करें टेलीग्राम अकाउंट

टेलीग्राम मोबाइल फ़ोन यूज़र्स को सीधे टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने का ऑप्शन नहीं देता है। यूजर्स को अकाउंट डिलीट करने के लिए कुछ स्टेप से गुजरना होता है। यहाँ हम आपको स्टेप बाई स्टेप अकाउंट डिलीट करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Telegram ऐप पर सेटिंग मैन्यू ओपन करें।

स्टेप 2 : यहां आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर टैब करना है।


स्टेप 3 : यहां आपको स्क्रॉल करते हुए ऑटोमैटिक डिलीट अकाउंट पर टैप करना है।


स्टेप 4 : अब आपको टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिसेबल टाइम सलेक्ट करना है। आपको 1, 3, 6 और 12 महीने के ऑप्शन मिलते हैं। टेलीग्राम पर यह डिफॉल्ट 6 महीने पर सलेक्ट रहता है।

स्टेप 5 : इसे सिलेक्ट करने के बाद अगर आप सलेक्टेड टाइमफ्रेम के अंदर टेलीग्राम अकाउंट यूज नहीं करते हैं तो आपको अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा।

आईओएस पर ऐसे डिलीट करें टेलीग्राम अकाउंट

iPhone यूज़र्स के लिए भी टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने की प्रक्रिया Android जैसी ही है।

स्टेप 1 : iPhone पर टेलीग्राम ऐप ओपन करें और सेटिंग में जाएं।


स्टेप 2 : अब आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी के बाद If Away for ऑप्शन पर क्लिक करना है।


स्टेप 3 : अब आपको स्क्रॉल कर अकाउंट डिलीट का ऑप्शन चुनना है। यहाँ आप अकाउंट डिलीट के लिए टाइम फ़्रेम (अगर उस टाइमफ्रेम के अंदर आप टेलीग्राम यूज नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।) सलेक्ट कर सकते हैं।

एंडरॉयड एप से अलग iPhone के लिए टेलीग्राम यूजर्स को तुरंत अपना खाता हटाने की परमिशन देता है जो सभी मैसेज, मीडिया और कॉन्टैक्ट को स्थायी रूप से हटा देता है।

वेब ब्राउजर पर ऐसे डिलीट करें टेलीग्राम अकाउंट

मोबाइल यूज़र्स को टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने में कुछ महीने लगते हैं। अगर आप इतना लंबा इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो वेबसाइट की मदद से आप तुरंत टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं।

स्टेप 1 : सबसे पहले पीसी/लैपटॉप पर किसी भी वेब ब्राउजर पर टेलीग्राम डिएक्टिवेशन पेज को ओपन करें।

स्टेप 2 : इसके बाद कंट्री कोड के साथ वह फोन नंबर टाइप करें जिसका उपयोग करके आपका टेलीग्राम अकाउंट बनाया था।

how-to-delete-telegram-account-using-web-browser

स्टेप 3 : अब, आपको टेलीग्राम मोबाइल ऐप पर एक अल्फान्यूमेरिक कोड मिलेगा।

स्टेप 4 : फिर टेलीग्राम अकाउंट में साइन इन करने के लिए अल्फान्यूमेरिक कोड डालें। किसी भी एसएमएस कोड के आगे बढ़ने का इंतजार न करें

स्टेप 5 : टेलीग्राम कोर सेक्शन से डिलीट अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 6 : टेलीग्राम आपके अकाउंट को डिलीट करने के पीछे का कारण जानना चाहता है। इस प्रश्न का उत्तर देना वैकल्पिक है। इसके बाद Delete My Account पर क्लिक करें।

स्टेप 7 : टेलीग्राम आपसे एक बार फिर पूछेगा कि क्या आप निश्चित रूप से टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं। यदि आप अभी भी आगे बढ़ना चाहते हैं, तो हां, मेरा अकाउंट हटाएं पर क्लिक करें।

Note: इसके बाद अब अगर आप अकाउंट के लिए टेलीग्राम से दोबारा साइन करना चाहते हैं। आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।

टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले डाटा ऐसे करें एक्सपोर्ट

अभी तक, टेलीग्राम अकाउंट के डाटा को निर्यात करने का एकमात्र तरीका डेस्कटॉप एप ही है।

स्टेप 1: सबसे पहले विंडोज या मैकओएस के लिए टेलीग्राम ऐप डाउनलोड करें

स्टेप 2: इंस्टॉल हो जाने पर एप खोलें और अब क्यूआर कोड स्कैन करके या फोन नंबर दर्ज करके लॉग इन करें।

स्टेप 3: अकाउंट ओपन होने के बाद कोने से 3-लाइन मेनू को सिलेक्ट करें और सेटिंग्स पर टैप करें।

स्टेप 4: इसके बाद Advanced पर क्लिक करें।

स्टेप 5: स्क्रॉल डाउन करें और Export Telegram data पर टैप करें।

स्टेप 6: इसके बाद उस डाटा को चुनें जिसे आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं और Export को सिलेक्ट करें।

स्टेप 7: एक्सपोर्ट रिक्वेस्ट को पूरा होने में टेलीग्राम को 24 घंटे लगेंगे

स्टेप 8: अपने एक्सपोर्ट टेलीग्राम डाटा को प्राप्त करने के लिए 24 घंटों के बाद फिर से इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

टेलीग्राम में मैसेज कैसे डिलीट करें?

अगर आप अकाउंट नहीं बल्कि टेलीग्राम मैसेज डिलीट करना चाहते हैं तो इसका भी ऑप्शन मौजूद है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आपको उन मैसेज को हटाने की सुविधा देता है जो आपने भेजे हैं या प्राप्त करते हैं। बस उस विशेष मैसेज/चैट को सिलेक्ट करें जिसे आप हटाना चाहते हैं। कुछ सेकंड के लिए उस पर लंबे समय तक टैप करें। अब आपको फोन की स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर डिलीट आइकन मिलेगा। आइकन पर क्लिक करें और पुनः पुष्टि करें कि आप मैसेज को हटाना चाहते हैं। यह तरीका एंडरॉयड और आईफोन दोनों पर काम करता है।

टेलीग्राम मैसेज को ग्रुप से कैसे डिलीट करें?

आपके द्वारा भेजे गए किसी ग्रुप से टेलीग्राम मैसेज को हटाने के लिए, बस चैट पर लंबे समय तक टैप करें और उसे चैट ट्रेल से हटाने के लिए डिलीट पर दबाएं। लेकिन अगर आप दूसरे व्यक्ति की चैट को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन से मंजूरी लेनी होगी।

डिलीट हुए टेलीग्राम अकाउंट को कैसे रिकवर करें?

एक बार डिलीट किए गए टेलीग्राम अकाउंट को दोबारा नहीं पाया जा सकता। चैट मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर आदि सहित यूजर्स डाटा टेलीग्राम सर्वर से मिटा दिया जाता है।

क्या एप अनइंस्टॉल करने के बाद टेलीग्राम अकाउंट डिलीट हो जाता है?

मोबाइल या पीसी से ऐप अनइंस्टॉल करने के बाद टेलीग्राम अकाउंट डिलीट नहीं होता है। सभी यूजर्स डाटा का बैकअप टेलीग्राम के सर्वर पर रखा जाता है जिसे ऐप को दोबारा इंस्टॉल करने पर बहाल किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here