आज इंटरनेट हर जगह है और फेसबुक हो या व्हाट्सऐप। ज्यादा से ज्यादा वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं। हालांकि वीडियो को देखने सबसे पहले यूट्यूब पर आते हैं। आॅनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब पर वीडियो देखने के दौरान कई ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें आप बार-बार देखना पसंद करते हैं। परंतु यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि भले ही डाटा सस्ता हो गया हो लेकिन एक ही वीडियो को बार-बार देखने में भी डाटा खर्च करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की कोशिश यही होती है कि उस वीडियो को आॅफलाइन में सेव कर लिया जाए। मोबाइल में आॅफलाइन का फीचर है।
आप यूट्यूब वीडियो को आॅफलाइन में सेव कर सकते हैं लेकिन कंप्यूटर पर नहीं है। मोबाइल पर भी आप उसे डाउनलोड नहीं कर सकते और शेयर भी नहीं कर सकते। परंतु कुछ आसान ट्रिक्स हैं जिनके माध्यम से आप यूट्यूब वीडियो को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं और उसे शेयर भी कर सकते हैं। आगे हमनें ऐसा ही नायाब तरीका बताया है।
करें वीडियो डाउनलोड
भले ही गूगल द्वारा यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड का विकल्प हटा दिया गया हो लेकिन आप बिना किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए ही वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कई आॅनलाइन सॉल्यूशन उपलब्ध हैं। इसके लिए आप http://keepvid.com/ का सहारा ले सकते हैं। जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका यूआरल कॉपी कर यहां जाकर पेस्ट करना है।
इसके साथ ही डाउनलोड का विकल्प आएगा उसे क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड हो जाएगा। इसके अलावा भी एक उपाए है जो और भी आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले यूट्यूब के उस यूआरएल को ओपेन करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं। पोस्ट ओपेन होने के बाद जहां यूट्यूब लिखा है उसके आगे सिर्फ (SS) जोड़ना है। अर्थात https://www.youtube.com/watch?v=si-ilDcwTrk को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे https://www.ssyoutube.com/watch?v=si-ilDcwTrk कर दें। इसके साथ ही डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा। इतने से ही आप किसी भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि कभी-कभी यह तरीका थोड़ा समय लेता है या काम नहीं करता। ऐसे में आप कीपविड का सहारा ले सकते हैं।