5G in India अब बेहद जल्द हकिकत बनने वाला है। 5G Service शुरू होते ही 5G Network पर सुपर फास्ट 5G Internet मिलेगा, ऐसा ही सपना Jio, Airtel और Vi दिखा रही है। हालांकि दूसरी ओर मोबाइल यूजर यही कह रहे हैं कि 5जी लाने से बेहतर है कि अपना 4G Network सही कर लो। दरअसल बहुत से क्षेत्रों में नेटवर्क कवरेज कम मिलती है तथा इंटरनेट भी स्लो चलता है। और इसी वजह से इंडियन मोबाइल यूजर्स परेशान हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस No Network की स्थिति में भी आप अपने स्मार्टफोन से फोन कॉल कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसा ही एक कमाल का फीचर बताने जा रहे हैं।
फोन में नेटवर्क न हो या फिर कम होने पर सेलुलर सर्विस कमजोर पड़ जाती है लेकिन ऐसी परिस्थिति में वॉयस कॉल करने या रिसीव करने के लिए जिस तकनीक का ईजाद किया गया है उसका नाम है VoWiFi यानि WiFi Calling। यहां VoWiFi का मतलब है वॉयस ओवर वाईफाई। Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea तीनों दूरसंचार कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं के लिए इस सर्विस को देश में रोलआउट कर दिया है, जिसके चलते मोबाइल यूजर खराब नेटवर्क की स्थिति में बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के आसानी से वॉयस कॉल कर सकते हैं।
इस लेख में:
क्या है वाई-फाई कॉलिंग
वाई-फाई कॉलिंग VoWiFi यानि वॉयस ओवर वाईफाई (WiFi = वायरलेस फिडेलिटी)। आमतौर पर जब अपने फोन से किसी नंबर पर कॉल की जाती है या फिर रिसीव की जाती है तो यह सेलुलर नेटवर्क के जरिये होती है। VoLTE यानि वॉयस ओवर एलटीई (LTE = लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन) से एक कदम आगे ही इस तकनीक में इस तरह की कॉलिंग वाईफाई नेटवर्क के जरिये होती है, इसके लिए सिम नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ती है। यानि अगर मोबाइल में सिग्नल नहीं है तो भी वाईफाई कनेक्शन के जरिये कॉल कनेक्ट की जा सकती है। इसके लिए टेलीकॉम सर्विस ऐक्टिवेट होने के साथ ही मोबाइल फोन में वाईफाई कॉलिंग इनेबल होना जरूरी है। यह भी पढ़ें : फोन में स्लो चलता है वाई-फाई तो ऐसे करें फास्ट
ऐसे चालू करें अपने फोन में वाई-फाई कॉलिंग
1. एंडरॉयड स्मार्टफोन या आईफोन दोनों में VoWiFi एक्टिवेट करने के लिए फोन के सेटिंग मेन्यू में जाएं और कनेक्शन का ऑप्शन देखें।
2. यहां Wi-Fi calling का ऑप्शन मिलेगा, उसे इनेबल कर दें।
3. यह सेटिंग इनेबल करने के बाद मोबाइल फोन को किसी भी मौजूद वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करें।
4. यहां VoLTE और VoWiFi अगर दोनों ऑप्शन आ रहे हैं तो दोनों को ही ऑन कर दें, बेहतर रहेगा।
5. अब अब आपको नॉर्मल कॉल करनी है, अगर सिग्नल वीक होंगे तो फोन खुद ही मोबाइल नेटवर्क से स्वीच होकर वाईफाई पर चला जाएगा और कॉल VoWiFi पर चलती रहेगी।
नोट : हर ब्रांड के स्मार्टफोन में VoWiFi को इनेबल करने का ऑप्शन अलग-अलग हो सकता है। इसके लिए फोन सेटिंग खोलकर सीधे वाईफाई कॉलिंग को सर्च कर लें तो बेहतर है, वक्त और स्टेप्स बचेंगे।
My Jio App, Airtel Thanks App और VI App से भी होगी VoWiFi ऑन
अगर मोबाइल फोन की सेटिंग समझने में परेशानी हो रही है तो टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स को वाईफाई कॉलिंग ऑन करने का दूसरा तरीका भी दिया है। इसके लिए आप जिस कंपनी की सिम चला रहे हैं उस कंपनी की मोबाइल ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा। रिलायंस जियो यूजर्स My Jio App, एयरटेल उपभोक्ता Airtel Thanks App और वोडाफोन आइडिया ग्राहक VI App के जरिये अपने फोन में VoWiFi को ऑन कर सकते हैं। यहां बस आपको अपने मोबाइल ब्रांड और मॉडल नंबर की जानकारी देनी होगी।