749 रुपये में मिल रही है 1499 वाली Amazon Prime membership, जानें कैसे मिलेगा 50% डिस्काउंट

Join Us icon

पिछले कुछ वर्षों में OTT Platform का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। भारत में इंटरनेट का कम प्राइस लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंचा रहा है तथा एक ही जगह पर सैकड़ों फिल्म तथा वेब सीरीज़ की मौजूदगी ने भी OTT के प्रति लोगों को रिझाया है। इंडिया में भी ऑनलाइन कंटेट देखने के लिए ढ़ेरों ओटीटी ऑप्शन मौजूद है जिनमें सबसे ज्यादा फेमस है Amazon Prime. अमेज़न प्राइम एक और जहां OTT Platform Prime Video का एक्सेस देता है वहीं दूसरी ओर ई कॉमर्स साइट Amazon.in की भी मेंबरशिप प्रदान करता है। अमेजन प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन 1,499 रुपये का आता है लेकिन एक स्पेशल ऑफर के तहत इसे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 749 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Amazon Prime Youth Offer

अमेज़न इंडिया ने अपने इस ऑफर को अमेजन प्राइम यूथ ऑफर का नाम दिया है। अमेजन प्राइस मेंबरशिप के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन का प्राइस 1499 रुपये है लेकिन इस ऑफर के तहत यूजर्स को डायरेक्ट 50 प्रतिशत का कैशबैक बेनिफिट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपये वाल अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन सिर्फ 749 रुपये का पड़ रहा है। यह यूथ ऑफर सिर्फ वार्षिक ही नहीं बल्कि अमेजन के हरेक सब्सक्रिप्शन प्लान पर लागू है तथा सभी में 50% की छूट मिल रहा है।

how to get amazon prime membership discount with youth offer

3 month Prime membership जो 459 रुपये में मिलती है, वह इस ऑफर के तहत 230 रुपये के कैशबैक के बाद सिर्फ 229 रुपये की पड़ेगी तथा इसी तरह 179 रुपये वाली अमेजन प्राइम मेंबरशिप का प्राइस सिर्फ 89 रुपये हो जाएगा और इसपर 90 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। यह ऑफर अभी और कितने दिन चलेगा, यह डिटेल तो साफ नहीं हो पाई है लेकिन फिलहाल Amazon Prime Youth Offer का लाभ हर 18 साल से 24 साल तक की उम्र का युवा उठा सकता है। आगे हमने तरीका बताया है कि किस तरह से अमेजन प्राइस यूथ ऑफर में कैशबैक ​डिस्काउंट बेनिफिट पाया जा सकता है।

अमेजन प्राइम मेंबरशिप पर डिस्काउंट कैसे पाएं?

स्टेप 1 – अपने Android Smartphone में Amazon India App डाउनलोड करें, इसके लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 2 – अमेजन इंडिया ऐप इंस्टाल होने के बाद अपने अकाउंट से sign in करें।

स्टेप 3 – ऐप में ‘youth offer’ सेक्शन में जाएं और Prime membership subscribe करें।

how to get amazon prime membership discount with youth offer

स्टेप 4 – प्राइम मेंबरशिप खरीदने के बाद अपनी कोई एक गवर्नमेंट आईडी सबमिट करें।

स्टेप 5 – आईडी जमा कराने के साथ भी अपनी एक सेल्फी भी अमेजन पर अपलोड करें।

Amazon Prime पर नया मेंबरशिप प्लान या सब्सक्रिप्शन लेने के बाद अपना आईडी प्रूफ जमा कराना अनिवार्य है। यह एक तरह की ​KYC होगी जो आपकी वास्तविक पहचान को चेक करने के लिए है कि आपकी उम्र 18 से 24 वर्ष ही है। यह ऐज प्रूफ केवाईसी कम्पलीट हो जाने के बाद ही यूजर से 50 डिस्काउंट का बेनिफिट प्राप्त होगा। प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आईडी सबमिट कराने के लिए 15 दिन का समय मिलता है। वहीं पहचान सत्यापित होने बाद यूजर के amazon pay balance में 50 प्रतिशत कैशबैक रिसीव हो जाएगा। यहां आईडी प्रूफ के तौर पर Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID Card या Driving Licence जमा कराया जा सकता है।

Amazon Wrong Item delivered 20 rs pack of crayons instead of amd ryzen cpu processor worth rs 20500
Photo: Reuters

Amazon Prime membership के फायदे

1. Prime Video

अमेजन प्राइस मेंबरशिप लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि PrimeVideo.com का एक्सेस मिलता है जिसमें एक्सक्लूसिव वेब सीरीज़, टीवी शो, मूवीज़ तथा अमेज़न ओरिज़नल शो देखे जा सकते हैं।

2. Prime Music

प्राइम वीडियो की तरह प्राइम म्यूज़िक का भी फ्री सब्सक्रिप्शन प्राइम यूजर्स को मिलता है। इसमें लाखों की तादाद में गानें तथा पॉडकॉस्ट एपिसोड शामिल रहते हैं। इनमें एक्सक्लूसिव सान्ग तथा ऐड फ्री म्यूज़िक भी मिलता है।

how to get amazon prime membership discount with youth offer

3. Prime Early Access

अमेजन पर बहुत से प्रोडक्ट्स पर सीमित अवधि के लिए डील्स चलाई जाती है जिनमें भारी डिस्काउंट व छूट मिलती है। कंपनी ने इसे Lightning Deals का नाम दिया है। प्राइम मेंबरशिप का फायदा यह है कि उन्हें ये डील्स अन्य लोगों से 30 मिनट पहले ही प्राप्त हो जाती है।

4. FREE fast delivery

अमेजन प्राइम यूजर्स को शॉपिग साइट पर फ्री डिलीवरी की सुविधा मिलती है वहीं साथ ही हजारों प्रोडक्ट्स पर One-Day और Two-Day Delivery की गारंटी भी दी जाती है।

5. Exclusive Discounts

लाइटनिंग डील्स के अलावा प्राइम मेंबर्स को अमेज़न डॉट इन पर सब्सक्रिप्शन बेनिफिट भी दिया जाता है जिसमें किसी प्रोडक्ट की खरीद पर 5% तथा 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है।

Amazon Prime Youth Offer से जुड़े टर्म एंड कंडिशन की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here