इन दिनों YouTube Shorts काफी पॉपुलर हैं और यह यूट्यूब पर ज्यादा व्यू प्राप्त करने का आसान तरीका है। यूट्यूब पर आज यूजर्स अलग अलग कैटगरी, जैसे – टेक, कॉमेडी, नॉलेज, डांस और एक्टिंग समेत अलग-अलग तरीके के शॉर्ट वीडियो पोस्ट करते हैं। अगर आप अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउजर पर Youtube Shorts Videos डाउनलोड करना चाहते हैं, तो Shortsnoob, 8Downloader, Savetube, ssyoutube जैसी वेबसाइट से इन वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इन वेबसाइट से वीडियो .mp4 फॉर्मेट में सेव होते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कैसे आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
YouTube Shorts video को ऑफिशियल ऐप से कैसे डाउनलोड करें
यूट्यूब ऐप (YouTube app) इन-बिल्ट डाउनलोड फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है। अपने फोन पर यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: अपने फोन पर YouTube app को ओपन करें।
स्टेप-2: फिर उस YouTube Short वीडियो को ओपन कर लें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। हालांकि आपको कोई डेडिकेटेड डाउनलोड ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन आप अपने अकाउंट वॉच हिस्ट्री से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप-3: आपको यूट्यूब ऐप में वॉच हिस्ट्री सेक्शन में जाने के लिए You tab पर टैप करें।
स्टेप-4: यहां से आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के ‘3-dots’ बटन पर टैप करना है।
स्टेप-4: यहां ‘शेयर’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
स्टेप-5: अब आपको कॉपी लिंक का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप-6: लिंक कॉपी करने के बाद मोबाइल पर https://ssyoutube.com/en30Yr/youtube-shorts-downloader को ओपन करें। फिर कॉपी किया गया लिंक यहां पर पेस्ट कर दें। फिर ‘Download’ पर टैप करके शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
YouTube Shorts video को लैपटॉप पर कैसे डाउनलोड करें
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को लैपटॉप पर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: सबसे पहले YouTube Shorts ओपन करें, फिर शेयर बटन में क्लिक कर वीडियो का लिंक कॉपी कर लें।स्टेप-2: इसके बाद शॉर्ट्सनूब (https://shortsnoob.com/) साइट को लैपटॉप पर ओपन करें और Youtube Shorts का लिंक पेस्ट करें।
स्टेप-3: इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है और यहां आपको अलग-अलग फॉर्मेट में वीडियो दिखाई देंगे।
स्टेप-4: जैसे ही आप फॉर्मेट सलेक्ट करेंगे, डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी। वीडियो आपके डिवाइस में सेव हो जाएगी।
4K Video Downloader से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो कैसे डाउनलोड करें
4K Video Downloader सॉफ्टवेयर की मदद से अपने पर्सनल कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर भी YouTube Shorts video डाउनलोड कर सकते हैं। यह Windows, macOS, और Linux प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यहां यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: सबसे पहले आपको YouTube Shorts ओपन करना है। फिर शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद इसका लिंक कॉपी कर लेना है।
स्टेप-2: अब आपको कंप्यूटर या मोबाइल पर 4K Video Downloader को ओपन करना है। फिर जिस यूट्यूब शॉर्ट्स का वीडियो का लिंक आपने कॉपी किया था, उसे यहां पर पेस्ट करना है।
स्टेप-3: अब आपको जिस फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करना है, उसे सलेक्ट करना है।
स्टेप-4: फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सीधे वीडियो को मोबाइल या लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट : कोई भी थर्ड-पार्टी साइट या ऐप जो आपको YouTube, Instagram, Twitter और Facebook की वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति देता है वह इन प्लेटफॉर्म की लीगल पॉलिसी के विरुद्ध है। अगर आप इन वीडियो को डाउनलोड करते हैं, तो केवल ऑफलाइन देखने के लिए करें, क्योंकि इन वीडियो का उपयोग व्यावसायिक लाभ के लिए किया जाता है, तो कंपनी आप पर जुर्माना भी लगा सकती है।
सवाल-सवाब (FAQs)
YouTube shorts वीडियो को डाउनलोड करने के लिए बेस्ट ऐप्स कौन-सा है?
YouTube shorts वीडियो को डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। आप चाहें, तो Short Video Saver, All Tube Video Download, Video Downloader – Story Saver जैसे ऐप्स की मदद से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैंः
YouTube video में मैं अपनी गैलरी में कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
इसके लिए YouTube app को ओपन करना होगा। फिर ऑफलाइन देखने के लिए उस वीडियो पर टैप करें, जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद शेयर ऑप्शन पर टैप पर उस शॉर्ट्स का लिंक कॉपी कर लें। फिर किसी भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट को ब्राउजर पर ओपन करें। अब यहां लिंक पेस्ट पर वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
YouTube shorts को विंडोज पर कैसे डाउनलोड कर सकता हूं
इसके लिए यूट्यूब वेबसाइट को विंडोज पर ओपन करें। फिर उस वीडियो को ओपन करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। अब आपको उस वीडियो का लिंक कॉपी करना है। फिर यूट्यूब वीडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट को ओपन करें और लिंक को पेस्ट कर दें। यहां से वीडियो को डाउनलोड बटन पर टैप कर डाउनलोड कर सकते हैं।