
यू11 स्मार्टफोन हिट होने के बाद एचटीसी इसी सीरीज़ के एक और डिवाईस यू11 लाईफ को 2 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। वहीं अब एक लीक में यू11 के एक और वेरिएंट की जानकारी भी सामनें आ गई है। चीनी सर्टिफिकेशन साईट टेना पर एचटीसी के हाईएंट स्मार्टफोन का लिस्ट किया गया है जिसके बाद माना जा रहा है कि यू11 लाईफ के साथ ही एचटीसी यू11 के उन्नत वर्ज़न यू11 प्लस को भी पेश कर सकती है।
टेना पर इस फोन को 2क्यू4डी200 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। वेबसाइट के मुताबिक एचटीसी का यह आगामी स्मार्टफोन एक फुलस्क्रीन फोन होगा तथा इसे 1440 x 2560 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित होगा तथा आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ही पावरफुल चिपसेट पर रन करेगा।
लिस्टिंग के अनुसार एचटीसी का यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा। एक वेरिएंट जहां 1.95गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर वाले 4जीबी रैम वेरिएंट में आएगा वहीं दूसरे को 2.36गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट्स में क्रमश: 64जीबी मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
आईफोन X का सस्ता संस्करण होगा लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन के रियर पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,830एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि एचटीसी द्वारा 2 नवंबर को आयोजित किए जा रहे ईवेंट में इस फोन को लेकर कोई घोषणा की जा सकती है।



















