सैमसंग को पछाड़ने आए हुआवई पी30 और पी30 प्रो, चार सेंसर के साथ प्रोफोशनल कैमरे की तरह क्लिक कर सकेंगे फोटो

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुआवई ने पेरिस में आयोजित किए गए इवेंट के दौरान अपनी पी सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन हुआवई पी30 और हुआवई पी30 प्रो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इवेंट के दौरान कहा ‘’पी सीरीज में अब तक का सबसे एडवांस कैमरा दिया गया है’’। इसके अलावा कंपनी का कहना है “इन फोन में दी गई सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर और एक्सट्रीम ऑप्टिकल सुपरजूम लेंस जैसी टेक्नॉलजी से किसी भी प्रोफेशनल कैमरे को मात दी जा सकती है”।

हुआवई पी30 और पी30 प्रो की कीमत
हुआवई ने पी30 के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 799 यूरो (लगभग 62,240 रुपए) में लॉन्च किया है। वहीं, हुआवई पी30 प्रो के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 यूरो (लगभग 77,819 रुपए) है। इसके अलावा इसके 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1099 यूरो (लगभग 85,609 रुपए) और 8जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1249 यूरो (लगभग 92,294 रुपए) है।

वायरलैस ईयरफोन्स और पावर बैंक भी हुए लॉन्च
इस इवेंट में जैसी उम्मीद थी वैसे ही कंपनी ने अपने वायरलैस ईयरफोन्स और पावर बैंक को लॉन्च किया। कंपनी ने इवेंट के दौरान 12,000एमएएच का एक पावरबैंक पेश किया जो कि फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा हुवावे ने एक धांसू प्लग वायरलैस इयरफोन भी लॉन्च किया है। इसे चार्ज करने के लिए किसी कनेक्टर या फिर चार्जर की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इसे डायरेक्ट फोन से कनेक्ट करके चार्ज किया जा सकेगा।

huawei-p30-and-p30-pro-newjpg
हुआवई वॉच जीटी से उठाया पर्दा
इवेंट के दौरान कंपनी ने हुआवई वॉच जीटी के दो नए एडिशन लॉन्च किए। इवेंट में P सीरीज स्मार्टफोन के साथ हुआवई वॉच जीटी एक्टिव एडिशन और हुआवई वॉच जीटी एलिगेंट एडिशन से पर्दा उठाया गया। इसे भी पढ़ें: हुआवई ला रही है बेहद सस्ता फोन एन्जॉय 9ई, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

हुआवई पी30 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
अगर बात करें हुआवई पी30 स्मार्टफोन की तो इसमें 6.1-इंच का फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) है। फोन में इसे 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज वेरियंट दी गई है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट किरिन 980 एसओसी दिया है जो 7एनएम चिपसेट जो ड्यूल-एनयूपी को सपोर्ट करता है। यह चिपसेट पिछली साल लॉन्च किए गए मेट 20 सीरीज के स्मार्टफोन में देखने को मिला था।

फोटोग्राफी के लिए फोन में लीसा पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्सल (एफ/1.8 अपर्चर) प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर (एफ/2.2 अपर्चर) और एक टेलिफोटो 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,650एमएएच की बैटरी दी गई है जो 40वॉट सुपर चार्ज को सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: हुआवई एन्जॉय 9एस और एन्जॉय 9ई लॉन्च, बेहद ही स्टाईलिश लुक के साथ हैं शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस

हुआवई पी30 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
अगर बात करें पी30 प्रो की तो इसमें 6.47-इंच का ओएलईडी फुलएचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1080x 2340 पिक्सल) है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट किरिन 980 एसओसी दिया है जो 7एनएम चिपसेट जो ड्यूल-एनयूपी को सपोर्ट करता है। फोन में 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट, 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट और 8जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज वेरियंट पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 40-मेगापिक्सल का वाइट एंगल सेंसर, 20-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेली फोट कैमरा सेंसर और आखिरी टाइम-ऑफ-फ्लाइट (टीओएफ) डेफ्थ सेंसर दिया है। वहीं, फोन में 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here