TikTok, Beauty Plus और दूसरे ऐप पर लगा प्रतिबंध?, जानें क्या है पूरा मामला

Join Us icon

सोशल मीडिया पर काफी समय से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सरकार ने कुछ ऐप्स को देश में बैन कर दिया है। दावे के साथ भारत सरकार के नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर के नाम से एक आदेश की कॉपी भी शेयर की जा रही है। इस बात को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत में टिकटॉक सहित कई ऐप के प्रतिबंध को लेकर चल रही सभी खबर गलत हैं।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक ने वायरल संदेश को खारिज कर दिया है और कहा है कि एनआईसी ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इस वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि सरकार ने गूगल इंडिया और एप्पल इंडिया को अपने प्लेटफॉर्म से कुछ ऐप्स को हटाने का आदेश दिया है। इसे भी पढ़ें: इन 52 Chinese App को सुरक्षा एजेंसियों ने बताया बेहद खतरनाक, आप भी कर रहे हैं यूज़ तो तुरंत करें डिलीट

भारत में वायरल किए गए कथित संदेशों की सूची में TikTok, CamScanner, LiveMe, Bigo Live, Vigo Video, Beauty Plus, Clash of Kings, Mobile Legends, Club Factory, Shein, Romwe, AppLock, Vmate, और Game of Sultan ऐप शामिल थे। मैसेज में लिखा था कि यह यूजर्स की गोपनीयता को खतरे में डालते हैं और “देश की संप्रभुता” से समझौता करते हैं। इसे भी पढ़ें: Google ने Play Store से हटाए 30 खतरनाक ऐप्स, आप भी तुरंत कर दें डिलीट

वायरल आदेश में लिखा हुआ है कि गूगल इंडिया और एप्पल इंडिया को केंद्र सरकार ने अपने प्लेटफॉर्म से चाइनीज ऐप हटाने का आदेश दिया है। हालांकि, इस बात को लेकर सरकार ने साफ तौर पर इंकार कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि गूगल प्ले स्टोर से 30 ऐप्स को हटा लिया गया है। WhiteOps के सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने इन ऐप्स की जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार इन 30 ऐप्स कई ऐड दिखाने लगते हैं और बिना लिंक पर क्लिक किए यूजर्स को उनपर रीडायरेक्ट करने लगते हैं। इतना ही नहीं, कई मामलों में एक बार डाउनलोड करने के बाद यूजर्स के लिए ऐसे ऐप्स को डिलीट करना लगभग नामुमकिन हो जाता है।

जानकारी के अनुसार इन सभी ऐप्स को कुल 2 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। WhiteOps की रिपोर्ट में बताया गया है कि ज्यादातर ऐसे ऐप्स हैं जो प्ले स्टोर से हटाए जाने से पहले करीब 17 दिन तक मौजूद रहे थे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here