वोडाफोन ने कुछ समय पहले ही अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए एक नया प्लान पेश किया था, जिसकी कीमत 251 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 50जीबी का डाटा मिलता है। वहीं, इस कीमत में 50जीबी डाटा के साथ रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लान भी मौजूद हैं। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो एयरटेल ने अपनी वेबसाइट से 251 रुपये वाले प्लान को कुछ समय हटाने के बाद बार फिर लिस्ट कर दिया था। अब देश की तीनों बड़ी कंपनियों के पास 251 रुपए का डेटा वाउचर उपलब्ध है तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस कंपनी का डाटा वाउचर बेहतर है। साथ ही यह जानने की कोशिश करेंगे कि कौनसी कंपनी डाटा के अलावा क्या-क्या सुविधाएं दे रही है।
Reliance Jio
सबसे पहले बात करेंगे रिलायंस जियो के 251 रुपए वाले डाटा वाउचर की। इस पैक में कंपनी 251 रुपए में अपने ग्राहको को कुल 50 जीबी इंटरनेट डाटा देती है। जियो अपने इस डाटा वाउचर को 30 दिनों कीे वैधता के साथ लॉन्च किया था है। यह भी पढ़ें : Airtel 98 रुपये या फिर Jio 101 रुपये, देखें किस कंपनी का प्लान दे रहा है दूसरे को पटखनी
Jio यूजर्स इस डाटा वाउचर में 50 जीबी 4 जी डाटा का लाभ तो उठा पाएंगे लेकिन यह पैक 30 दिनों तक ही चलेगा। जियो उपभोक्ताओं के नंबर पर कितने भी दिन वाला बेशक कोई भी प्लान एक्टिव हो, परंतु इस डाटा वाउचर का फायदा सिर्फ 30 दिनों के लिए ही मिलेगा।
Airtel
अब बात करें हैं एयरटेल के 251 रुपए वाले डाटा वाउचर की इसमें भी ग्राहकों को कुल 50 जीबी 4 जी डाटा मिलता है। यह डाटा बिना किसी दैनिक लिमिट के आता है। इसका मतलब है कि आप इस डाटा को एक दिन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर अपने प्लान की वैधता के तहत ही 50 जीबी डाटा का यूज़ कर पाएंगे। इस पैक कोई वैलिडिटी नहीं है यानी यूजर अपने मौजूदा पैक के साथ इस डाटा प्लान को रिचार्ज करते हैं तो यह प्लान भी प्रीपेड पैक की वैलिडिटी तक चलेगा। वहीं, एयरटेल के इस प्लान में भी जियो की तरह डाटा के अलावा और कोई सुविधा इस पैक में नहीं मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Airtel Vs Vodafone: जानें, 100 रुपए से कम में कौन सा रिचार्ज है बेस्ट
Vodafone
वोडाफोन के 251 रुपए वाला डाटा वाउचर में 28 दिन के लिए 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है। हालांकि कंपनी का यह पैक कुछ लिमिटेड सर्कल्स में ही पेश किया है, जिसमें बिहार, चेन्नई, गुजरात, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, और यूपी ईस्ट शामिल हैं। इस पैक में यूजर्स को सिर्फ डाटा मिलता है, कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती।