Jio के इन सस्ते प्लान में मिलेगा 50GB तक डाटा, कीमत 15 रुपये से शुरू

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/03/Jio-Prepaid-plan-booster-pack-recharge.jpg

आज के समय में घर हो या ऑफिस डाटा की जरूरत हम सबको होती है। वैसे तो लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान्स उपलब्ध कराती हैं जो ज्यादा से ज्यादा डाटा प्रोवाइड करते हैं। लेकिन, अक्सर मिलने वाला डाटा भी कम पड़ जाता है और ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए हमें जरूरत होती है एक शानदार एक्स्ट्रा डाटा-एड-ऑन प्लान ( Data Booster Recharge) की। अगर आप Jio यूजर्स हैं और आपके सामने भी ऐसी परेशानी कभी आई है तो हम आ्रपके लिए कुछ डाटा प्लान्स की जानकारी लाए हैं जो यूजर्स को एक्स्ट्रा डाटा उपलब्ध कराते हैं। हम इस आर्टिकल में जियो के सभी डाटा वाउचर्स की जानकारी देने वाले हैं, जिनमें आपको 1 जीबी से लेकर 50 जीबी तक अतिरिक्त डाटा दिया जाता है।

Jio data booster packs

Jio के डाटा बूस्टर पैक 15 रुपये से शुरू होते हैं और 301 रुपये तक जाते हैं। आगे इन प्लान में मिलने वाले डाटा और दूसरे लाभ की जानकारी दी गई है।

Rs 15 Jio data add-on plan

Jio के सभी यूजर्स के लिए यह एक बेस बूस्टर पैक है। इस रिचार्ज में आपको आपके मौजूदा डेली डाटा के अलावा एडिशनल तौर पर 1GB डाटा मिलता है। 15 रुपये के Jio बूस्टर पैक की वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैधता तक है। 1 जीबी के उपयोग के बाद भी आप डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन, इसकी स्पीड कम होकर केबीपीएस तक रह जाएगी। इसे भी पढ़ें: 50GB डाटा और 365 दिन वैधता के साथ ये कंपनी लाई नया रिचार्ज, JIO के लिए खड़ी हुई नई परेशानी

Rs 25 Jio data add-on plan

यह नेक्स्ट टियर प्लान उन लोगों के लिए उपयोगी है जो 1GB से थोड़ा अधिक एड-ऑन डाटा चाहते हैं। 25 रुपये का Jio डाटा ऐड-ऑन प्लान आपको 2GB डाटा देता है। 2जीबी डाटा खत्म होने के बाद मिलने वाले इंटरनेट डाटा की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी। वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैधता के समान है।

Rs 61 Jio data add-on plan

61 रुपये के इस Jio बूस्टर पैक में आपको 6GB डाटा मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जिन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करनी है। साथ ही इस रिचार्ज में मिलने वाले डाटा की वैधता आपकी मौजूदा वैधता के समान ही होगी।

Rs 121 Jio data add-on plan

इसके अलावा जियो के पास एक ऐसा भी रिचार्ज है जो कि 12GB तक एक्सट्रा डाटा देता है। इस पैक की कीमत 121 रुपये है। 61 रुपये, 58 रुपये और 15 रुपये के पैक की तरह ही इस रिचार्ज की वैधता भी मौजूदा पैक की वैधता जितनी ही होगी।

image source : indiatoday.in

Rs 181 Jio data add-on plan

अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो 181 रुपये वाला Jio डाटा ऐड-ऑन प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस रिचार्ज में आपको 30 जीबी डाटा मिलता है। इस रिचार्ज में मिलने वाले डाटा को एक साथ भी यूज किया जा सकता है। इस पैक की वैधता 30 दिनों की होगी। इसे भी पढ़ें: Jio का बंपर धमाका, एक-दो नहीं पूरे 8 रिचार्ज पर Mukesh Ambani दे रहे तगड़ा कैशबैक

Rs 241 Jio data add-on plan

एक और वर्क फ्रॉम होम पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसकी कीमत 241 रुपये है। 241 रुपये वाले Jio डाटा ऐड-ऑन प्लान पैक में आपको कुल 40 जीबी डाटा मिलता है।

लेटेस्ट वीडियो

Rs 301 Jio data add-on plan

यह Jio द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे बड़ा डाटा बूस्टर पैक है। 301 रुपये का जियो डाटा ऐड-ऑन प्लान 50 जीबी डाटा के साथ आता है जो कि 30 दिनों के लिए ही वैध होगा। इसलिए, यदि आप अपने ओटीटी ऐप्स पर हाई रिज़ॉल्यूशन पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो यह एक बेस्ट पैक हो सकता है।