अंबानी ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च किए धमाकेदार Jio Fiber प्लान, फ्री मिलेगा 4K Setup Box​

Join Us icon

Reliance AGM की ऑफिशियल तारीख (24 जून) की घोषणा हो गई है तो ऐसे में अटकलें चलने लगी हैं कि इस इवेंट में कंपनी अपने यूजर्स के लिए क्या कुछ खास लाएगी। लेकिन, AGM से पहले कंपनी एक के बाद एक अपने जियो यूजर्स को गुड न्यूज ला रही है। हाल ही में कंपनी ने जियो यूजर्स के लिए बिना कैपिंग डाटा वाले 5 नए प्लान पेश किए थे। वहीं, अब कंपनी जियो फाइबर यूजर्स के लिए एक साथ कई नए पोस्टपेड प्लान लेकर आई है। यह प्लान्स 399 रुपए प्रतिमाह कीमत से शुरू होते हैं। इतना ही नहीं इन प्लान के साथ यूजर्स की कुल 1500 रुपए की बचत का जुगाड़ भी कंपनी ने किया है। आइए आगे जानते हैं इन प्लान के बारे में सबकुछ।

सबकुछ मिलेगा फ्री

कंपनी ने ऐलान किया है कि सभी नए यूजर्स को प्लान के साथ इंटरनेट बॉक्स यानी राउटर फ्री मिलेगा। ग्राहकों को कोई इंस्टॉलेशन फीस भी नही भरनी पड़ेगी। कुल मिलाकर ग्राहकों को 1500 रूपए तक की बचत होगी। इसका मतलब है कि आपको सिर्फ प्लान के पैसे चुकाने होंगे। आइए आगे जानते हैं कैसे 4के सेटअप बॉक्स और इंस्टॉलेशन फ्री मिलेगा।

jio-new-fiber-plan

कैसे मिलेगा फ्री सेटअप बॉक्स और इंस्टॉलेशन

फ्री इंटरनेट बॉक्स और फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा यूजर्स को तभी मिलेगा जब वे कम से कम 6 महीने की वेलिडिटी का प्लान खरीदेंगे। इसके अलावा सभी प्लान्स 17 जून यानी गुरुवार से लागू होंगे। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि Reliance Jio के नए पोस्टपेड प्लान की एक खासियत यह होगी कि इसमें अपलोड और डाउनलोड स्पीड एक जैसी मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans 2021: यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा
Reliance Jio Fiber monthly prepaid tariff plan free set top box tv 1gbps super fast internet

अपलोड और डाउनलोड स्पीड बराबर होगी

जैसा कि हमने आपको बताया कि इन प्लान में अपलोड और डाउनलोड स्पीड एक जैसी मिलेगी। उदहारण के लिए इसे ऐसे समझा जा सकता है। 399 रुपए के प्लान में 30एमबी, 699 रुपए के प्लान में 100एमबी, 999 रुपये वाले प्लान में 150एमबी और 1499रुपए के प्लान में 300एमबी की अपलोड और डाउनलोड स्पीड यूजर्स को मिलेगी। इसके अलावा 1जीबीपीएस तक के प्लान भी जियोफाइबर पर उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G Smartphone के लिए हो जाएं तैयार, फीचर फोन की कीमत में लॉन्च हो सकता है 5जी स्मार्टफोन

Reliance Jio Fiber plan inr 351 monthly rs 199 weekly 10mbps speed internet data benefits

अगर बात करें 999 रुपये वाले इस Jio Fiber कनेक्शन के साथ फ्री OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा इसमें Amazon Prime, Disney Hotstar, Sony LIV, G-5, Voot Select, Sun Nact और Hoichoi जैसी 14 OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा।

999 रूपए वाले प्लान में मिलेंगे OTT ऐप्स फ्री

रिलायंस जियो के 999 रुपए के पोस्टपेड जियोफाइबर कनेक्शन के साथ ग्राहकों को फ्री ओटीटी ऐप्स का फायदा भी मिलेगा। अमेजन प्राइम, डिजनी हॉटस्टार, सोनी लिव, जी-5, वूट सिलेक्ट, सन नेक्ट और होईचोई जैसे 14 पापुलर ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। 1499 वाले प्लान में नेट फ्लिक्स समेत सभी 15 ओटीटी ऐप्स शामिल होगें। इन ऐप्स की मार्किटे वैल्यू 999 रुपए है। ओटीटी ऐप्स बेहतरीन तरीके से चल सकें इसके लिए 1000 रुपये की सिस्योरिटी डिपाजिट लेकर कंपनी ग्राहकों को एक 4K सेट टॉप बॉक्स भी फ्री में देगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here