Jio लाया महा क्रिकेट ऑफर, JioHotstar पर मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2025

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/jio-ipl-offer.jpg

Highlights

•⁠ ⁠मौजूदा और नए जियो सिम यूजर्स के लिए यह विशेष ऑफर लाया गया है। •⁠ ⁠टीवी/मोबाइल पर 4K में 90-दिन का फ्री जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। •⁠ ⁠50-दिन के लिए फ्री जियोफ़ाइबर/एयरफ़ाइबर ट्रायल कनेक्शन दिया जा रहा है।

रिलायंस जियो अपने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिससे वह IPL 2025 के पूरे सीजन का मजा बिल्कुल मुफ्त ले सकते हैं। जी हां, अगर आप 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं या फिर नया जियो सिम कनेक्शन लेते हैं, तो आपको जियोहॉटस्टार पर 90 दिनों तक IPL 2025 देखने की सुविधा मिलेगी और वो भी 4K क्वालिटी में। यानी, 22 मार्च 2025 से शुरू हो रहे इस रोमांचक क्रिकेट सीजन को आप अपने मोबाइल या टीवी पर बिना किसी अतिरिक्त खर्च के लाइव देख सकते हैं। IPL 2025 की पूरा शेड्यूल देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। साथ ही IPL 2025 की टिकट बुकिंग डिटेल की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

299 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर मिलेगा IPL ऑफर

जियो ने स्पष्ट किया है कि यह ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए वैध होगा जो 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं। यदि कोई नया यूजर जियो सिम लेता है, तो उसे कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा, ताकि वह आईपीएल 2025 का मुफ्त में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लाभ उठा सके। वहीं, मौजूदा ग्राहकों के लिए भी इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कम से कम 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराना आवश्यक होगा।

इसके अलावा, जियो अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट और मनोरंजन अनुभव देने के लिए जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर का 50 दिनों तक का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी दे रही है। इस ट्रायल के तहत उपयोगकर्ताओं को 800 से अधिक टीवी चैनलों, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी, जिससे वे अपने घर पर ही एक शानदार एंटरटेनमेंट अनुभव का आनंद उठा सकेंगे।

ऑफर कब और कैसे मिलेगा?

22 मार्च से शुरू हो रहा IPL 2025

अगर आप भी बिना किसी रुकावट के हाई-क्वालिटी में IPL 2025 का आनंद लेना चाहते हैं, तो तुरंत जियो का यह ऑफर लें और फ्री में क्रिकेट का धमाल देखें। आपको बता दें कि इस बार लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जहां कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। TATA IPL के शुरुआत के दो दिनों में ही महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे।

मैच का शुरुआती मुकाबला जहां 22 मार्च को नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे दिन 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद Vs राजस्थान रॉयल्स दोपहर में टकराएंगी। वहीं शाम में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगे।