Airtel-BSNL की बोलती बंद कर Jio ने लॉन्च किए 4 धांसू रिचार्ज, 126GB तक मिलेगा डाटा और फ्री कॉलिंग

Jio Launches 4 New Prepaid Plans: Reliance Jio ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में उससे बेहतर और शानदार प्रीपेड प्लान कोई और पेश नहीं कर सकता। दरअसल, कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक दो नहीं बल्कि 4 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जो फ्री कॉलिंग और डाटा के साथ ही तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ लाए गए हैं। माना जा रहा है कि जियो ने इन प्लान को IPL 2022 season को देखते हुए पेश किया गया है। आइए जानते हैं इन चार प्लान्स के बारे में…
Jio के 4 नए प्लान लॉन्च
रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किए गए चार नए प्रीपेड प्लान 151 रुपये, 333 रुपये, 583 रुपये और 783 रुपये के हैं। हालांकि, इन प्लान के अलावा कंपनी की साइट पर मौजूद दूसरे प्रीपेड प्लान जो Disney+ Hotstar मोबाइल के साथ आते हैं वह एक साल की सदस्यता के साथ आते हैं। लेकिन, कंपनी ने चार नए प्लान लॉन्च तीन महीने के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ लाए गए हैं। इसे भी पढ़ें: JIO में पोर्ट कराएं अपना नंबर, सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में समझें पूरा प्रोसेस
Jio Rs 151 Prepaid Plan
अगर बात करें 151 रुपये वाले प्लान की तो यह सिर्फ एक डाटा वाउचर है जो यूजर्स को 8GB डाटा का लाभ ऑफर कर रहा है। वहीं, इस को रिचार्च कराने के लिए यूजर्स को एक्टिव बेस प्लान की भी जरूरत होगी। डाटा के अलावा इस प्लान में Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
Jio Rs 333 Prepaid Plan
रिलायंस जियो ने 333 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी पेश किया है, जिसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेगा। वहीं, इस रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की है। साथ ही प्लान में Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए मिलेगा। इन सब लाभ के अलावा भी जियो के इस प्लान में Jio ऐप्स बंडल किए जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, सिर्फ 75 रुपए में डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी Free
लेटेस्ट वीडियो
Jio Rs 583 और Rs 783 Plans
अगर बात करें 583 रुपये के प्लान और जियो के 783 रुपये के प्रीपेड प्लान तो दोनों ही प्लान एक जैसे ही हैं। हालांकि, दोनों रिचार्ज की वैधता में फर्क है। 583 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी और 783 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इसके अलावा दोनों रिचार्ज में डेली 1.5GB डाटा और 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि इन दो प्लान्स के साथ प्राइम सब्सक्रिप्शन मुफ्त में नहीं दिया जाता है, और नए यूजर्स से प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये देने होंगे।