Jio Phone को मिला नया फीचर, आज से जीरो बैलेंस पर भी कर पाएंगे अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कैसे

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/02/jiophone-new.jpg

रिलायंस ने अपने स्मार्ट फीचरफोन यानी Jio Phone में सितंबर, 2018 में यूजर्स को तोहफा देते हुए WhatsApp का सपोर्ट दिया था। इसके बाद WhatsApp ने अपने ऐप को ऑप्टिमाइज किया और सभी KaiOS फोन्स के लिए उपलब्ध करा दिया था। लेकिन, उस समय जियो फोन यूजर WhatsApp वाइस कॉल का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे। वहीं, अब जियो फोन के लिए WhatsApp वॉयस कॉल का अपडेट आ गया है। अब जियो फोन के ग्राहक WhatsApp के जरिए अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। जियो फोन और KaiOS वाले अन्य फीचर फोन यूजर लंबे समय से इस अपडेट का इंतजार कर रहे थे। आइए जानते हैं इसके बारे में…

WhatsApp पर वाइस कॉल का फीचर काफी समय से लोकप्रिय है। इस फीचर के जरिए आप डाटा चार्जेस पर अपनों को WhatsApp के जरिए कॉल कर सकते हैं। यह आम वॉइस कॉल से काफी सस्ता भी होता है। आइए जानतें हैं अपने जियोफोन में कैसे WhatsApp कॉलिंग कर सकते हैं। आइए आगे आपको बताते हैं कि कैसे जियो फोन के माध्यम से आप WhatsApp पर कॉल कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio कंपनी से यूजर्स की मांग, 5G बेशक देर से लाओ लेकिन पहले 4G की स्पीड तो बढ़ाओ

नोट: ध्यान रहे इसके लिए आपके पास वॉट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। साथ ही वॉट्सएप कॉलिंग के लिए आपका इंटरनेट स्ट्रांग होने चाहिए वरना आपकी कॉल कनेक्ट नहीं हो पाएगी। इसे भी पढ़ें: Jio Phone यूजर्स के लिए खुशखबरी, लाखों फोन अब हो जाएंगे एक दम नए, जानें कैसे

गौरतलब है कि जियोफोन और जियोफोन 2 काई ओएस पर कार्य करता है जो फायरफॉक्स वेब सोर्स पर आधारित है। यह काफी हल्का है और कम कीमत के 4 में स्मार्ट फीचर्स के उपयोग के लिए बनाया गया है। इसके अलावा फोन में यूट्यूब डाउनलोड करने का ऑप्शन पिछले साल दिया गया था।

क्या Jio का 5G है तैयार

4G के बाद काफी समय से यह खबरें आ ही हैं कि इंडिया में जल्द ही जियो 5G आने वाला है। वहीं, जियो की ओर ये भी कहा जा चुका है कि कंपनी देश में अपनी खुद की 5जी तकनीक पर ही काम करेगी। वहीं स्पेक्ट्रम के क्षेत्र में भी Jio ने अन्य कंपनियों से बाजी मारते हुए देश के 22 सर्किल्स में स्पेक्ट्रम खरीद लिए हैं। जियो यह बात भी कबूल चुकी है कि कंपनी का नेटवर्क 5जी का लोड लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, अभी इसके ऑफिशियल डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है।