मार्च तक जियो के होंगे 100 मिलियन उपभोक्ता

इसी माह 1 दिसबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की थी कि कंपनी ने मात्र 83 दिनों में ही जियो ने 50 मिलियन उपभोक्ता आधार छू लिया है। वहीं अब फिर से जियो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। फिच रेटिंग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि नए साल में पहली तिमाही तक ही कंपनी 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर सकती है।
जियो सर्विस के बारे में बताते हुए नितिन सोनी, डायरेक्टर फिच रेटिंग का कहना है कि मार्च 2017 तक रिलायंस जियो 100 मिलियन अर्थात 10 करोड़ का उपभोक्ता आधार छू लेगा। हालांकि उन्होंने आगे यह भी जानकारी दी कि जैसे ही कंपनी शुल्क लेना शुरू करेगी वैसे ही हो सकता है कि कुछ उपभोक्ता कंपनी का साथ छोड़ दें लेकिन मार्च तक जियो बहुत बड़ा उपभोक्ता आधार पाने में सफल रहेगा।
मार्च 2017 के बाद भी मुफ्त हो सकती है रिलायंस जियो की सर्विस
ब्लूमबर्ग टीवी को दिये साक्षात्कार में सोनी आगे कहते हैं कि तेजी से उपभोक्ता आधार बनाने के लिए रिलायंस ने बेहद ही खास रणनीति अपनाई है। दिसंबर तक जियो ने 52 मिलियन से ज़्यादा का उपभोक्ता आधार पार कर लिया था जबकि फ्री डाटा और कॉल की माध्यम से कंपनी मार्च तक अपने 10 करोड़ उपभोक्ता आधार को पाने में सफल रहेगी। जियो सिम पर शुल्क लागू होने के साथ ही कंपनी के 5—10 फीसदी उपभोक्ता छोड़ कर जाएंगे।
एयरटेल लाया है 100 एमबीपीएस स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान
5 सितंबर को रिलायंस जियो ने भारत में अपनी 4जी सर्विस शुरू की थी। लॉन्च के वक्त कंपनी ने वेलकम आॅफर की घोषणा की थी जिसके तहत 31 दिसंबर तक जियो की सभी सेवाएं मुफ्त ली जा सकती थी। वहीं दिसंबर के शुरुआत में ही रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर आॅफर की घोषणा कर दी जिसके तहत 31 मार्च 2017 तक कंपनी की सभी सेवाएं मुफ्त ली जा सकती हैं।
वहीं मुकेश अंबानी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लॉन्च के दिन से ही रिलायंस जियो प्रति मिनट लगभग 1,000 से ज्यादा उपभोक्ता जोड़ रहा है। ऐसे में मार्च तक 10 करोड़ उपभोक्त जोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है।