LAVA Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G: 9999 रुपये वाला 5G Phone, एक देशी एक चीनी! देखें कंपैरिजन

Join Us icon

भारतीय मोबाइल कंपनी लावा ने इंडिया में अपना नया 5जी फोन LAVA Blaze 2 5G लॉन्च किया है। इस मोबाइल का प्राइस 9,999 रुपये से शुरू होता है। मार्केट में पहले से उपलब्ध POCO M6 Pro 5G फोन को इस लावा मोबाइल से सीधी टक्कर मिली है। यह पोको फोन भी 9,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। एक चाइनीज है तो एक इंडियन! ऐसे में 5G phone under 10000 की रेस में कौन-सा मोबाइल आगे निकलता है और कौन कहां पीछे छूटता है, यह जानने के ​लिए दोनों स्मार्टफोंस कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

LAVA Blaze 2 5GPOCO M6 Pro 5G
मैमोरी वेरिएंट्सप्राइसमैमोरी वेरिएंट्सप्राइस
4GB RAM + 64GB Storage₹9,9994GB RAM + 64GB Storage₹9,999
6GB RAM + 128GB Storage₹10,9994GB RAM + 128GB Storage₹10,999
6GB RAM + 128GB Storage₹11,999

LAVA Blaze 2 5G प्राइस

लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन भारत में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये है। तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 10,999 रुपये है। यह मोबाइल 9 नवंबर से Glass Lavender, Glass Black और Glass Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।

POCO M6 Pro 5G प्राइस

पोको एम6 प्रो 5जी फोन तीन वेरिएंट्स में बिक रहा है। इसके 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 9,999 रुपये, 4जीबी + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 11,999 रुपये है। इस फोन को Power Black और Forest Green कलर में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्क्रीन

डिस्प्लेLAVA Blaze 2POCO M6 Pro
साईज़6.5″ HD+ (1600 X 720)6.79″ FHD+ (1080 x 2460)
पैनलIPS LCDIPS LCD
स्टाइलPunch-HolePunch-hole
फीचर्स90Hz Refresh Rate, 180Hz Touch Sampling Rate, 270PPI, 2.5D Curved90Hz Refresh rate, 240Hz Touch Sampling Rate, 550 Nits Brightness

प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस

प्रोसेसरLAVA Blaze 2POCO M6 Pro
चिपसेटMediaTek Dimensity 6020 (7nm)Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 (4nm)
सीपीयू2.2GHz 2x Cortex-A76 + 2.0GHz 6x Cortex-A55 (8-cores)2.2GHz 2x Cortex-A78 + 2.0GHz 6x Cortex-A55 (8-cores)
जीपीयूARM Mali-G57 MP2 GPUAdreno GPU
एनटूटू स्कोर390,000+437,000+

रैम और स्टोरेज

मैमोरीLAVA Blaze 2POCO M6 Pro
Virtual RAM6GB RAM6GB RAM
RAM6GB LPDDR4x RAM6GB LPDDR4X RAM
ROM128GB UFS 2.2 Storage128GB UFS 2.2 Storage
कार्ड सपोर्टup to 1TBup to 1TB

कैमरा

फोटोग्राफीLAVA Blaze 2POCO M6 Pro
बैक कैमरा50MP Main + 2MP Macro50MP Main + 2MP Depth
फ्रंट कैमरा8MP Selfie Camera8MP Selfie Camera
फीचर्सAI, 2K Video Recording, Front Flash, HDR, Intelligent Scanning1080p@30fps, 720p@30fps, Google lens, HDR, Tilt shift, timed burst

बैटरी

बैटरीLAVA Blaze 2POCO M6 Pro
पावर5,000mAh Battery5,000mAh Battery
चार्जिंग18W Fast Charging18W Fast Charging
पोर्टUSB Type-CUSB Type-C

5जी कनेक्टिविटी

5जी कनेक्टिविटीLAVA Blaze 2POCO M6 Pro
बैंड काउंट8 5G Bands7 5G Bands
5जी बैंड्सn1, n3, n5, n8, n28, n41, n77, n78n1, n3, n5, n8, n28, n40, n78

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here