एलजी ने लॉन्च किए दो नए फोन LG K62 और LG K52, देखें फोन की अटरेक्टिव लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

LG कंपनी टेक मार्केट में बैक-टू-बैक नए स्मार्टफोंस लॉन्च कर रही है। पिछले एक हफ्ते के दौरान कंपनी 4 से अधिक मोबाइल फोन बाजार में उतार चुकी है। हाल ही में जहां एलजी की ओर से LG K42, LG K71 और LG Q31 स्मार्टफोन टेक मार्केट में पेश किए थे, वहीं अब कंपनी ने अपनी ‘के सीरीज़’ में दो और नए मोबाइल फोन जोड़ते हुए LG K62 और LG K52 को भी लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन आने वाले दिनों में विश्व के विभिन्न बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

LG K62

एलजी के62 की बात पहले करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.6 इंच की फुलएचडी+ फुलविज़न पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो पी35 चिपसेट पर रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में पावरवीआर जीई8320 जीपीयू मौजूद है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 4,000 रुपये में लॉन्च होगा Jio Android SmartPhone, अंबानी ने की चाइनीज ब्रांड्स को धोने की तैयारी

LG K62 फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एलजी के62 में 28 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

lg k62 k52 announced features specifications camera battery

LG K52

एलजी के52 को भी 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.6 इंच की फुलएचडी+ फुलविज़न डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 ओएस के साथ बाजार में आया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में भी ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर जीई8320 जीपीयू दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 6,000एमएएच बैटरी और सुपर एमोलेड डिसप्ले वाला Samsung Galaxy F41, 8 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए LG K52 में भी क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही एलजी के52 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

lg k62 k52 announced features specifications camera battery

एलजी के ये दोनों फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करते हैं जिसमें 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। दोनों फोन्स के साईड पैनल पर जहां डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है वहीं सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है। LG K62 और LG K52 पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें : 32एमपी सेल्फी और 48एमपी रियर कैमरा के साथ LG K71 लॉन्च, इसमें है 4 जीबी रैम और 4000एमएएच बैटरी

LG K62 को जहां कंपनी की ओर से 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है वहीं LG K52 को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर बाजार में उतारा गया है। दोनों फोंस में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एलजी के62 और के52 की कीमत और भारत में उपलब्धता के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here