हाइलाइट्स
- मैटर एनर्जी इलेक्ट्रिक बाइक में लिक्विड कूल बैटरी, गियरबॉक्स और एबीएस दिया गया है।
- इलेक्ट्रिक बाइक में की-लैस ऑपरेशन, 7.0 इंच टच LCD डिस्प्ले दिया गया है।
- यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक की बिक्री अप्रैल 2023 में शुरू होगी।
Matter Energy ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें गियरबॉक्स दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसके साथ ही इसमें ABS भी दिया गया है। इस बाइक में लिक्विड कूलिंग सिस्टम, 5.0 kWh बैटरी दी गई हैं। Matter Energy का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 125 किमी से 150 किमी की रेंज ऑफर करती है। यहां हम आपको मैटर एनर्जी की इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
इस लेख में:
Matter Energy electric bike : बैटरी, मोटर और पावरट्रेन डिटेल्स
Matter Energy इलेक्ट्रिक बाइक में IP67-रेटिंग लिक्विड कूल, 5.0 kWh बैटरी दी है जो कि घरों में लगे रेगूलर 5A हाउसहोल्ड सॉकेट से चार्ज की जा सकती है। यह बाइक मात्र 5 घंटे फुल चार्ज हो जाती है।इस बाइक में 10.5kW मोटर दी गई है जो रियर व्हील में 520Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में तीन मोड दिए जाएंगे। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें परंपरागत गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें 4 स्पीड यूनिट दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें डुअल चैनल ABS दिया गया है।
Matter Energy electric bike : फीचर्स
Matter की इलेक्ट्रिक बाइक फीचर पैक टू व्हीकल है, जिसमें 7 इंच का टच LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें निवेगेशन, नोटिफिकेशन अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक, ऑल कंट्रोल बटन और हैंडलबार माउंटेड स्विचगेयर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि वह इस इलेक्ट्रिक बाइक को समय-समय पर सॉप्टवेयर अपडेट प्रोवाइड करेगा।
Matter e-bike में की-लैस ऑपरेशन फीचर दिया गया है। इस बाइक में ऑनबोर्ड चार्जर और 5 लीटर का ग्लोवबॉक्स टैंक दिया गया है। इस बाइक को ऐप के जरिए भी कनेक्ट किया जा सकता है। बाइक की ऐप में यूजर्स थेफ्ट डिटेक्शन, चार्जिंग प्रसेंटेज, राइड स्टैट्स दिया गया है। इस बाइक में पार्किंग असिस्ट भी दिया गया है। यह भी पढ़ें : Hyundai IONIQ 5 इंडिया लॉन्च डेट, प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Matter Energy electric bike : डिजाइन और वेरिएंट
Matter Energy इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह नेकेड स्ट्रीटफाइटर लुक के साथ आती है। इस बाइक में LED लाइट और ऑटो कैंसिलिंग इंडिकेटर्स दिए गए हैं। वहीं स्लिपट सीट दिया गया है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन – ग्रे, नियॉन, ब्लू और गोल्ड, ब्लैक और गोल्ड और रेड, व्हाइट, ब्लैक में आता है। यह भी पढ़ें : How To Start DigiLocker : पैन कार्ड से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस सब होगा आपके फोन में, चुटकियों में ऐसे शुरू करें डिजीलॉकर
Matter Energy electric bike: इंडिया लॉन्च और प्राइस
Matter Energy ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग 2023 के पहले क्वार्टर में शुरू होगी। इसके साथ ही कंपनी ने फिलहाल कीमत का भी ऐलान नहीं किया है। मैटर एनर्जी इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री अप्रैल 2023 में शुरू होगी। यह बाइक तीन वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।