शुरु हुई Revolt RV400 electric bike की प्री-बुकिंग, सिंगल चार्ज में चलेगी 150KM

Join Us icon
Highlights

  • Revolt ने एक बार फिर अपनी RV400 electric bike की बुकिंग खोल दी है।
  • RV400 electric bike को सिर्फ Rs 2,499 में बुक कर सकते हैं।
  • रिवोल्ट को हाल ही में रतनइंडिया एंटरप्राइजेज द्वारा अधिग्रहित किया गया है।

Revolt Motors ने एक बार फिर अपनी चर्चित Revolt RV400 electric bike की बुकिंग को ओपन कर दिया है। वहीं, बुकिंग करने के बाद इस ई-बाइक की डिलीवरी 31 मार्च से शुरु होगी। इसके अलावा अगर आप इस बैटरी वाली बाइक को ओपन करना चाहते हैं तो आपको कंपनी की वेब साइट पर जाकर सिर्फ टोकन मनी के रूप में Rs 2,499 चुकाने होंगे। इसके अलावा RV400 को 2023 मॉडल वर्ष के लिए भी थोड़ा अपडेट किया गया है और इसे भारत के हरियाणा में कंपनी के मानेसर प्लान्ट में बनाया जा रहा है।

Revolt RV400 electric bike colour

गौरतलब है कि कंपनी को हाल ही में पूरी तरह से RattanIndia Enterprises ने अधिग्रहित कर लिया है। वहीं, Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में तीन कलर ऑप्शन- रिबेल रेड, कॉस्मिक ब्लैक और मिस्ट ग्रे में उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: कम दाम में लॉन्च हुआ ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 80km

Revolt RV400 electric bike price

अगर बात करें RV400 इलेक्ट्रिक बाइक के प्राइस की तो यह 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, बाइक को 2,499 रुपये की टोकन राशि के माध्यम से बुक किया जा सकता है। बुकिंग कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए की जा सकती है। वहीं, रिवोल्ट वाहन पर पांच साल या 75,000 किमी की वारंटी दी जा रही है।

Revolt RV400 electric bike specifications

R400 ई-बाइक 150 किमी तक की फुल चार्ज बैटरी रेंज के साथ आती है और 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। बाइक में 3kW का मिड-ड्राइव मोटर लगा है जो 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। इसके अलावा यह MyRevolt नाम की एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन के साथ से कनेक्ट हो जाती है जो कि डाटा जैसी कई कनेक्टिविटी सुविधाओं का लाभ देता है। इसे भी पढ़ें: जब तालाब में चलाया गया Ather 450X electric scooter, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

इसके अलावा Revolt RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में तीन राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट हैं। प्रत्येक राइडिंग स्टाइल और ड्राइवर की जरूरतों के अनुकूल है। इसके अलावा, यह अपसाइड डाउन (यूएसडी) फोर्क्स अप-फ्रंट और पूरी तरह से समायोज्य मोनो-शॉक के साथ आता है। वहीं, RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में अलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक्स, 120-सेक्शन रियर टायर्स, LED लाइटिंग और एक एग्जॉस्ट नोट जेनरेटर जैसे फीचर्स हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here