
कोविड 19 के आने के बाद पिछले दो साल से रिमोट वर्किंग मॉड्यूल में काफी तेजी देखी गई है और इसी को देखते हुए टेक्नोलॉजी ब्रांड नए-नए ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग टूल भी पेश कर रहे हैं। मैक्सहब उन्हीं ब्रांडों में से एक है जो इस प्रकार के प्रोडक्ट्स पेश करता है। दरअसल, Maxhub ने कुछ समय पहले अपने जूम सर्टिफिकेशन वाले ऑल-इन-वन UC BM21 Bluetooth speakerphone को प्रीमियम कैटेगरी में पेश किया था। BM21 एक हाई-क्विलिटी वाला ऑडियो स्पीकर है जो कि इन-ऑफिस, हाइब्रिड और रिमोट वर्किंग को देखते हुए डिजाइन किया गया है। वहीं, यह जूम मीटिंग और जूम रूम वातावरण के साथ काम करता है। इस स्पीकरफोन की खास बात है कि इसका प्रयोग ऑफिस मीटिंग के अलावा एक ऑडियो स्पीकर के रूप में भी किया जा सकता है। लॉन्चे के कुछ समय बाद यह मैक्सहब स्पीकरफोन हमारे पास रिव्यू के लिए आया और इसके आते ही हमने इसका रिव्यू शुरु कर यह जानने की कोशिश की क्या यह स्पीकरफोन लेने लायक है या नहीं।
कैसा है मैक्सहब बीएम 21 ब्लूटूथ स्पीकरफोन
मैक्सहब बीएम 21 ब्लूटूथ स्पीकरफोन की बात करें तो यह एक कॉम्पैक्ट टेबलटॉप स्पीकर ऑडियो / वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक ऑल-इन-वन प्रोडक्ट है। वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर एक बड़े मीटिंग रूम में स्पष्ट ऑडियो के लिए 6-एलिमेंट माइक्रोफ़ोन एरे और शानदार स्पीकर दिए गए हैं। वहीं, मैक्सहब बीएम 21 ब्लूटूथ स्पीकरफोन की कीमत भारत में 29,999 रुपये है। लेकिन डेली कॉन्फ्रेंसिंग के लिए यह स्पीकरफोन कितना अच्छा है? क्या यह ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग या मीटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला बेस्ट प्रोडक्ट है? क्या यह प्रोडक्ट को खरीदना फायदे का सौदा है? इन्हीं सब सवालों का जवाब हम आपको आगे अपने रिव्यू में देने की कोशिश करेंगे।
Maxhub BM21 Bluetooth Speakerphone का डिजाइन
Maxhub BM21 में एक सर्कुलर टेबलटॉप डिजाइन के साथ आता है। इस स्पीकरफ़ोन का आकार काफी कॉम्पैक्ट है और इसे किसी भी डेस्कटॉप या कॉन्फ़्रेंस टेबल पर आसानी से प्लेस किया जा सकता है। कुल मिलाकर कहें तो यह ज्यादा जगह भी नहीं लेता और इसका वजन भी हल्का ही है। कंपनी ने इसमें कम से कम प्लास्टिक के उपयोग के साथ एक मैटल डिजाइन के साथ बनाया है।
स्पीकरफोन में ऊपर बाईं ओर वॉल्यूम डाउन का बटन है, इसके बाद ब्लूटूथ पेयरिंग, माइक ऑफ / म्यूट, कॉल और वॉल्यूम बटन है। सभी बटन एलईडी से लैस हैं और जैसे ही आप स्पीकरफ़ोन को चालू करते हैं वे चमक उठते हैं। कुल मिलाकर, Maxhub BM21 स्पीकरफोन में छोटे से मध्यम आकार के मीटिंग रूम के लिए शानदार डिजाइन से लैस है।
Maxhub BM21 Bluetooth Speakerphone का परफॉर्मेंस
मैक्सहब बीएम 21 में छह-माइक्रोफोन ऐरे हैं जो 360-डिग्री ऑडियो पिकअप, हाई-रेंज डाएनामिक स्पीकर्स और हार्डवेयर-स्तरीय जूम सर्टिफिकेशन की परमिशन देते हैं। स्पीकरफोन में डुअल साउंड मोड है, यानी म्यूजिक और कॉल। स्पीकरफोन को भी इस स्पीकरफोन पर एक्सेस किया जा सकता है।
मेरे रिव्यू के दौरान मैंने पाया कि स्पीकरफोन किसी भी मीटिंग के दौरान ऑडियो एम्पलीफिकेशन के साथ अच्छा काम करता है। आपको कॉलर का ऑडियो साफ सुनाई देता है। वॉल्यूम स्तर बढ़ाने से ऑडियो और साफ हो जाती है। वहीं, स्पीकर हाई-फिडेलिटी साउंड ट्रांसमिशन का समर्थन करता है जो मीटिंग रूम में बोलने वाले प्रत्येक सदस्य के ऑडियो ट्रांसमिशन की अनुमति देता है। कुल मिलकार यह मीटिंग के लिए एक शानदार स्पीकरफोन है।
Maxhub BM21 Bluetooth Speakerphone बैटरी बैकअप और कनेक्टिविटी
Maxhub BM21 Bluetooth speakerphone की खास बात है कि यह वायरलैस और वायर दोनों की साथ ही कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं, इसमें 3.5mm headphone jack भी है, जिससे इसे किसी भी लैपटॉप, मोबाइल और कम्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं, बैटरी की बात करें तो वायरलैस इस स्पीकर फोन को एक बार चार्ज कर लगभग 6-7 घंटे चलाया जा सकता है। वहीं, कंपनी ने पावर बैकअप को लेकर 8 घंटे का वादा किया है।
खरीदें या नहीं
अगर आप अभी भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और आप दिन में कई बार मीटिंग करते हैं तो Maxhub BM21 Bluetooth Speakerphone एक शानदार प्रोडक्ट है। हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है। लेकिन, आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है कि आप इसे लेना चाहेंगे या नहीं। साथ ही इस स्पीकर फोन को आप ऑफिस के काम के बाद एक स्पीकर के तौर पर इस्तेमाल कर इसमें म्यूजिक भी सुन सकते हैं।





















