MediaTek-Jio ने लॉन्च किया 12.5 लाख रुपये इनाम वाला BGMI टूर्नामेंट, Gaming Masters के दूसरे सीज़न के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Join Us icon

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने ताइवान की चिप बनाने वाली कंपनी MediaTek के साथ मिल भारत में Gaming Masters 2.0 इस्पोर्ट्स इवेंट लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस इवेंट में कंपनी पॉपुलर गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) पर टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में गेमिंग परफेशनल्स के साथ गेमिंग के शौकीन यूजर्स हिस्सा ले पाएंगे। इससे पहले इस टूर्नामेंट का पहला सीजन को मार्च में आयोजित किया गया था जो Garena Freefire पर आधारित था। पहले सीजन में देशभर के 14000 टीमों ने हिस्सा लिया था। दूसरे सीजन के लिए 23 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। Gaming Masters 2.0 में कुल 12,50,000 रुपये का इनाम रखा गया है।

Gaming Masters गेमिंग टूर्नामेंट को लो-प्रोफाइल गेमर्स को फ़ोकस में रखते हुए किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए गेमर्स को JioGames प्लेटफॉर्म के ज़रिए BGMI का एक्सेस लेना होगा। यह जियो डिवाइसेस, Android और iOS डिवाइसेस पर उपलब्ध है। Gaming Masters 2.0 में कई सारे टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे और यह क़रीब तीन महीने तक चलेगा। इसके साथ ही इसमें प्ले एंड विन डेली सीरीज भी है, जिसमें गेमर्स रोज रिवार्ड जीत सकते हैं। इसके साथ ही प्रोफेशनल BGMI टीम के लिए अल्टीमेट चैंपियनशिप भी आयोजित किया जाएगा।

Krafton Battlegrounds Mobile India BGMI Permanently Banned 336736 Accounts For Cheating in Seven Days

Jio-MediaTek Gaming Masters 2.0 : कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

Gaming Masters 2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। यह गेमिंग टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होगा और 10 जनवरी 2022 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के लिए गेमर्स https://play.jiogames.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन जियो और नॉन-जियो यूजर्स के लिए खुले हैं। इसके लिए गेमर्स को किसी तरह की फीस पेमेंट नहीं करनी है।

Jio-MediaTek Gaming Masters 2.0 : कब क्या होगा?

इस इवेंट के लिए चार क्वालिफ़ाइंग राउंड होंगे, पहला राउंड 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा। दूसरा क्वालिफ़ाइंग राउंड 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद फिनाले के लिए क्वालिफ़ाइंग राउंड 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेले जाएगा। यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई 240Km/h की टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, सिंगल चार्ज में मिलेगी 484KM की रेंज

इस टूर्नामेंट के सभी मैच जियो स्ट्रीम करेगा। इन मैच को JioGames Watch, JioTV HD Esports चैनल, JioGames YouTube चैनल और Facebook गेमिंग में स्ट्रीम किए जाएंगे। Gaming Masters का पहला सीजन इस साल मार्च में खेला गया था, जिसमें टीम Headhunters ने तीन लाख रुपये जीते थे। यह भी पढ़ें : Kia Concept EV9 इलेक्ट्रिक SUV के डिज़ाइन से कंपनी ने उठाया पर्दा, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here