भारत में Esports इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। कई सारे ऑनलाइन गेम भारत में एंट्री कर रहे हैं। Vivo के सब ब्रांड iQOO ने Krafton के साथ मिलकर भारत में BGMI Esports टूर्नामेंट को लॉन्च करने का ऐलान है। बता दें कि भारत में पॉपुलर गेम पबजी को क्राफ्टन ने BGMI (बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया) के नाम से रिलीज़ किया है। भारत में BGMI खेलने वाले यूज़र्स के लिए यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे बड़े गेमिंग टूर्नामेंट है।
इस टूर्नामेंट को लेकर अटकलें है कि क़रीब एक लाख टीम इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। टूर्नामेंट में कुल प्राइज़ एक करोड़ रुपये का है। यह अब तक BGMI के लिए सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट है। फ़िलहाल इस टूर्नामेंट की तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया है। iQOO ने कंफर्म किया है कि टूर्नामेंट को iQOO Esports यूट्यूब गेमिंग चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।
इस लेख में:
iQOO Battlegrounds Mobile India Series
Battlegrounds Mobile India सीरीज गेमिंग इवेंट में कुल प्राइज एक करोड़ रुपये का है। इस टूर्नामेंट के जरिए पार्टनर कंपनियां भारत के 29 राज्यों के गेमर्स की बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की स्किल टेस्ट करेंगे। कार्फ्टन के इंडिया हेड का कहना है कि यह भारत में ऑनलाइन गेमिंग की शुरुआत है। हमारा प्रयास देश में गेमिंग कॉम्युनिटी के लिए यूनीक और इंटरेस्टिंग टूर्नामेंट पेश करना है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज एक गेमिंग टूर्नामेंट है जो गेमिंग के शौकीनों को गेमिंग स्किल्स को दुनिया को दिखाने का प्लेटफ़ॉर्म मुहैया करेगा। हम iQOO के साथ मिलकर अपने यूज़र्स को सहज गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफ़र करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
iQOO India के चीफ़ मार्केटिंग ऑफ़िसर गगन अरोड़ा का कहना है कि iQOO भारत में ईस्पोर्टस कॉम्यूनिटी को समृद्ध गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफ़र करना चाहते हैं। इसके साथ ही हम देश में गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ाना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज टूर्नामेंट शानदार होगा और हम प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हैं।
iQOO Battlegrounds Mobile India Series: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
iQOO Battlegrounds Mobile India सीरीज में हिस्सा लेने के लिए आपको अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। क्वालीफायर मैच 1024 टीम के बीच होंगे, जिनमें जीतने वाली टीमें अगले राउंड में एंट्री करेंगे। iQOO Battlegrounds Mobile India गेमिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिये यहां क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।