Minix Hawk स्मार्टवॉच भारत में 2,699 रुपये की कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Minix Hawk smartwatch

देसी ब्रांड Minix ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Minix Hawk को लॉन्च कर दिया है। Minix भारत में पिछले कई समय से स्मार्टफोन एक्सेसीरीज और स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही है। कंपनी की लेटेस्ट Minix Hawk स्मार्टवॉच कई सारे हेल्थ फीचर्स के साथ आती है। यहां हम आपको लेटेस्ट Minix Hawk स्मार्टवॉच की कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

Minix Hawk के फीचर्स

Minix Hawk के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टवॉच में SPO2, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही Minix Hawk स्मार्टवॉच में मल्टी स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है जो साइक्लिंग, वॉकिंग, रनिंग, स्वीमिंग और अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटीज ट्रैक करते हैं।

Minix Hawk स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.69 इंच का स्क्वायर स्क्रीन दिया गया है। इसका रेजलूशन 240×280 पिक्सल है। इस स्मार्टवॉच में 180mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ वॉच में 128MB की मैमोरी दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में HRS3300 हार्ट रेट सेंसर दिया है। इसके साथ ही वॉच में Realtek RK8762C मास्टरचिप दिया गया है। यह स्मार्टवॉच 2 घंटे में चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही इसमें IP67 रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही कॉल इजेक्ट फ़ीचर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन 46000 रुपये की क़ीमत में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

Minix Hawk की कीमत

Minix Hawk स्मार्टवॉच को कंपनी ने भारत में 2,699 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है। Minix स्मार्टवॉच को भारत में प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म से ख़रीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Infinix Note 11S स्मार्टफ़ोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5,000mAh बैटरी और Helio G96 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें क़ीमत और फीचर्स

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here