Minix Hawk Smartwatch Review: किफायती प्राइस में आने वाली ये स्मार्टवॉच रखेगी आपकी हेल्थ का ख्याल

Join Us icon

इन दिनों Smartwatch का क्रेज काफी जोरों पर है और हो भी क्यूं न दरअसल, ये स्मार्टवॉच स्टाइल के साथ हेल्दी लाइफस्टायल के लिए फिट बैठती हैं। यूजर्स की इन्हीं जरुरतों को ध्यान में रखते हुए देसी ब्रांड Minix ने कुछ समय पहले इंडियन मार्केट में एक किफायती प्राइस के अंदर स्मार्टवॉच Minix Hawk को लॉन्च किया था। Minix Hawk स्मार्टवॉच ढेर सारे हेल्थ फीचर्स के साथ आती है। यह वॉच लॉन्च के कुछ समय बाद हमारे पास आई और आती ही हमने इस वॉच का रिव्यू कर यह जानने की कोशिश की क्या यह Smartwatch आपके लिए सही रहेगी या नहीं। चलिए आइए बिना देर करे शुरू करते हैं Minix Hawk का रिव्यू।

Minix Hawk की कीमत

Minix Hawk स्मार्टवॉच को कंपनी ने भारत में 2,699 रुपये की कीमत में पेश किया था। लेकिन, अब इस स्मार्टवॉच को 2,429 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह वॉच तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन आती। Minix स्मार्टवॉच को भारत में प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के अलावा कंपनी की अपनी साइट से ख़रीदा जा सकता है।

Minix Hawk smartwatch

Minix Hawk के बॉक्स में क्या मिलेगा?

मिनिक्स हॉक का रिटेल बॉक्स कॉम्पैक्ट साइज का है। कंपनी ने इस बॉक्स को व्हाइट कलर का दिया है, जिसके टॉप पर स्मार्टवॉच की तस्वीर और वॉच का नाम है। वहीं, बॉक्स के रियर पर स्मार्टवॉच के फीचर्स की पूरी जानकारी दी गई है। रिव्यू के लिए हमारे पास जो वॉच आइ वह Black कलर की थी। साथ बॉक्स में यूजर मैनुअल, स्मार्टवॉच का चार्जर मौजूद है।

Minix Hawk Review: डिजाइन

Minix Hawk के डिजाइन की बात करें तो किफायती प्राइस के साथ आने वाले इस वॉच का डिसप्ले चारों ओर से हल्के से कर्व्ड हैं। इस वॉच में स्क्वायर शेप वाला ब्लैक डायल दिया गया है, जिसका फ्रैम प्लास्टिक का बना है। साथ ही इस वॉच के राइट साइड में एक बटन दिया गया है, जिसके जरिए आप स्मार्टवॉच को ऑन व ऑफ कर सकते हैं। वहीं, वॉच के बॉटम में सेंसर्स और चार्जिंग है। इसमें दिया गया ब्लैक कलर का स्ट्रैप आसानी से रिमूवे किया जा सकता है। कुल मिलाकर इसका डिजाइन आपको पसंद आ सकता है।

minix-hawk-review

Minix Hawk Review: परफॉर्मेंस

Minix Hawk को कंपनी के दूसरी वॉच की तरह ही Da Fit एप के साथ पेयर किया जा सकता है। वहीं, बॉक्स के लेफ्ट साइड पर एक QR कोड है, जिससे स्कैन कर आप इस ऐप को सीधा प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एंडरॉयड यूजर्स प्ले स्टोर और आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर से Da Fit एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

minix-hawk-watch-review

अगर बात करें परफॉर्मेंस की तो मिनिक्स की इस स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। इसके अलावा इसमें इस स्मार्टवॉच में HRS3300 हार्ट रेट सेंसर दिया है। इसके साथ ही वॉच में Realtek RK8762C मास्टरचिप दिया गया है। हालांकि, इन सेंसर्स के साथ Minix Hakw वॉच में इनबिल्ट जीपीएस नहीं है। इसका मतलब है कि जीपीएस के लिए यह वॉच फोन के जीपीएस का इस्तेमाल करेगी। साथ ही रिव्यू के दौरान हमने पाया कि स्क्रीन का वेकअप ठीक ठाक है। लेकिन, बटन का इस्तेमाल करने पर यह काफी फास्ट है। वहीं, वॉच की स्क्रीन पर सिंगल और डबल टच पर स्क्रीन ऑन नहीं होती जो थोड़ा निराशाजनक है। इस वॉच को कंपनी ने IP67 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ पेश किया है, जिससे वर्कआउट में स्वैटिंग के दौरान वॉच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

minix-hawk-watch

इस वॉच को मैंने रनिंग और साइकलिंग के दैरान काफी इस्तेमाल किया, जिसमें इसका रिस्पॉन्स शानदार रहा। वहीं, पुरानी वॉच की तरह ही इस वॉच में भी स्टेप काउंटर और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग काफी सटीकता से काम करते हैं। मैंने बीपी मशीन और वॉच से मॉनिटर करके देखा, जिसमें 3-4 प्वाइंट्स का फर्क है जिसे बुरा नहीं कहा जाएगा। इसके अलावा आपके फोन पर आने वाले वॉट्सऐप मैसेजेस से लेकर कॉल्स और अन्य ऐप्स के नोटिफिकेशन आप सीधा अपनी वॉच पर देख सकते है। हालांकि रिप्लाई की कोई सुविधा नहीं है। लेकिन, आपके आने वाली कॉल्स को रिजेक्ट डायरेक्ट वॉच से करने की परमिशन जरूर मिलती है।

Minix Hawk Review: बैटरी लाइफ

इस वॉच के साथ मिलने वाले चार्जर की मदद से आप वॉच को लगभग दो घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। Minix Hawk की बैटरी लाइफ देखें तो यह एक बार चार्ज करने के बाद 6 दिन आराम से बिना चार्ज किए निकाल देती। इस दौरान हमनें इस वॉच को प्रतिदन लगभग 6-7 घंटे तक इस्तेमाल किया, जिस दौरान इसका 24 घंटे इसका हार्ट रेट मोनिटर मोड ऑन था। इस वॉच में कंपनी ने 180एमएएच की बैटरी मिलती है।

लेटेस्ट वीडियो

Minix Hawk Review: निष्कर्ष

बजट कैटेगरी में लॉन्च हुई Minix Hawk देखने में किसी भी आम स्मार्टवॉच की तरह ही। इस वॉच में आपको लुक के हिसाब से कोई अपीलिंग फैक्टर नहीं मिलेगा। लेकिन, यह अपना काम बखूबी करती है। अगर आप 2500 से कम में कोई स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो इसे खरीदा जा सकता है। लेकिन, वॉच का लुक और बिल्ट क्वलिटी से आपको थोड़ा समझौता करना पड़ेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here