
इंडिया में फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix इंडिया में अलग-अलग कीमत में अलग-अलग लाभ के साथ अपने प्लान पेश करती हैं। कंपनी की कोशिश है कि वह देश में स्ट्रीमिंग दर्शकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के के लिए काम करे। सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों में से एक नेटफ्लिक्स के प्लान रिज़ॉल्यूशन और स्क्रीन के मामले में दूसरी OTT प्लेटफॉर्म से अलग हैं। हम इस पोस्ट में में इन नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान में से प्रत्येक पर एक नज़र डालेंगे और उनकी कीमत, लाभ और ऑफर के बारे में आपको जानकारी देंगे। यहां पर हम सबसे अच्छी मंथली और वार्षिक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान 2021 के बारे में भी बात करेंगे।
Netflix yearly subscription प्लान और ऑफर
अभी भारत में कोई नेटफ्लिक्स वार्षिक सदस्यता प्लान नहीं हैं। आप केवल महीने-दर-महीने Netflix के प्लान को ले सकते हैं और पूरे साल शानदार कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।
Netflix plans in India
| NETFLIX PLAN NAME | NUMBER OF SCREENS/ RESOLUTION | MONTHLY SUBSCRIPTION COST | YEARLY SUBSCRIPTION COST |
| Mobile | 1 screen/ SD content | Rs 199 | Rs 2,388 |
| Basic | 1 screen/ SD content | Rs 499 | Rs 5,988 |
| Standard | 2 screens/ FHD content | Rs 649 | Rs 7,788 |
| Premium | 4 screens/ UHD content | Rs 799 | Rs 9,588 |
Netflix monthly subscription प्लान और ऑफर
नेटफ्लिक्स भारत में कई तरह की मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश करता है जो 199 रुपये से शुरू होती है और 799 रुपये तक जाती है। नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत देश के सभी क्षेत्रों में समान हैं, चाहे वह दिल्ली, मुंबई, या हैदराबाद हो। आइए आगे आपको भारत में सभी नेटफ्लिक्स मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में बताते हैं। इसे भी पढ़ें: बिना सब्सक्रिप्शन फ्री में देखें Netflix, जानें कैसे उठाएं फायदा
1. Netflix Mobile plan
Netflix Mobile plan की कीमत 199 रुपए है। यह प्लान उनके लिए शानदार है जो अपने फोन पर शो और मूवी को देखना पसंद करते हैं। अगर आप पूरे साल इस प्लान के माध्यम से Netflix पर मौजूद कंटेंट देखते हैं तो इसकी कीमत 2,388 रुपए होती है। इस नेटफ्लिक्स पैकेज की सदस्यता में स्टैंडर्ड डेफिनेशन कंटेंट सिर्फ एक स्क्रीन के लिए ही मिलेगी। सका मतलब है कि आप नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान का उपयोग स्मार्टफोन्स पर कर सकते हैं लेकिन स्मार्ट टीवी, लैपटॉप आदि पर नहीं।
2. Netflix Basic plan
Mobile plan के अलावा Netflix के पास एक ‘Basic’ प्लान है, जिसकी कीमत 499 रुपए है जो कि एक साल के लिए 5,988 रुपए का पड़ता है। इस प्लान में भी मोबाइल प्लान वाले ही बेनिफिट्स मिलेंगे। लेकिन, आप इस प्लान में कंटेंट को एक और डिवाइस जैसे लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं। इस प्लान में एक्टिव स्क्रीन और डाउनलोड सिर्फ एक ही डिवाइस पर रहेगा।
3. Netflix Standard plan
यदि आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ नेटफ्लिक्स को स्ट्रीम करना चाहते हैं और एक से अधिक की स्क्रीन लिमिट चाहते हैं, तो ‘Netflix Standard’ प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फुल एचडी (1,080p) रिजोल्यूशन और दो-स्क्रीन सीमा पर कंटेंट के साथ आने वाले इस प्लान की कीमत 649 रुपए महीना (7,788 रुपये / वर्ष) है। नेटफ्लिक्स पैकेज एक बार में दो डिवाइसों पर ऑफलाइन डाउनलोड को सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Netflix-Amazon से लेकर फेसबुक-ट्विटर के लिए बना सख्त कानून, जानें आप पर क्या होग असर
4. Netflix Premium plan
यह Netflix का टॉप-एंड सब्सक्रिप्शन प्लान है जो कि Netflix Premium plan के नाम से आता है। इस प्लान की कीमत 799 रुपए प्रति माह है। यह प्लान फैली और फ्रेंड्स के साथ शेयर किया जा सकता है। इस सब्सक्रिप्शन में FHD और Ultra HD कंटेंट को देखा जा सकता है। ध्यान रहे कि आप एक साथ चार डिवाइस पर स्ट्रीम और डाउनलोड कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्स आपको व्यक्तिगत अनुभव के लिए प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए अलग प्रोफाइल बनाने की अनुमति देता है। आपके द्वारा चुने गए पैकेज / प्लान के बावजूद एक भी नेटफ्लिक्स अकाउंट के अंदर अधिकतम पांच प्रोफ़ाइल हो सकते हैं।
Netflix free trial
नेटफ्लिक्स नए उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री ट्रायल की पेशकश नहीं करता है। हालांकि, पहले ऐसा था। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना ही होगा।
Netflix free subscription with Jio
Mukesh Ambani की मालिकाना हक वाली कंपनी Jio में ऐसे कई प्लान हैं, जिसमें Netflix subscription फ्री दिया जाता है। हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने Jio Postpaid Plus को पेश किया था। JioPostpaid Plus plans की शुरुआती कीमत Rs 399 है और Rs 1,499 तक जाती है।
Can you download Netflix movies and shows?
नेटफ्लिक्स आपको ऑफ़लाइन देखने के लिए अपने डिवाइस पर सभी फिल्में और शो डाउनलोड करने देता है। डाउनलोड की संख्या आपके द्वारा चुने गए नेटफ्लिक्स सदस्यता पर निर्भर करती है। जैसे 199 रुपये का पैकेज आपको नेटफ्लिक्स शो को केवल एक डिवाइस पर डाउनलोड करने की परमिशन देता है, जबकि टॉप-एंड 799 रुपए के प्लान में आपको चार डिवाइसों पर ऐसा करने की सुविधा मिलती है।
How can I cancel Netflix subscription plans?
- आप जब चाहें अपने नेटफ्लिक्स प्लान को कैंसिल कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Accounts में जाएं और प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन को फॉलो करते हुए अपने अपने Netflix subscription को कैंसिल करें।
- जब आप अपने Netflix subscription को कैंसिल करते हैं तो आपको ऑप्शन दिखाई देगा कि आप छोटा प्लान भी चुन सकते हैं।
- कैंसिल करने के बाद आपको मौजूदा प्लान तब तक मिलेगा जब तक प्लान की वैधता है।





















