
Nokia के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 1.4, Nokia 6.3 और Nokia 7.3 को लेकर कुछ दिनों पहले ही एक खबर सामने आई थी, जिसमें स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी गई थी। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट में नोकिया के फोन की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार नोकिया के फोन बनाने वाली लइसेंसधारक कंपनी HMD Global जल्द नोकिया का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कुछ दिनों पहले ही नोकिया के अपकमिंग फोन को Bluetooth SIG वेबसाइट पर देखा गया था। फोन का मॉडल नंबर T99652AA1 था। मॉडल नंबर को देखकर माना जा रहा है कि यह कंपनी के लॉन्च हो चुके नोकिया 2.4 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
दरअसल, Nokia 2.4 का मॉडल नंबर T99651AA1 था। हालांकि, इस बात को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। ब्लूटूथ SIG की लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग फोन LTE सपॉर्ट और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आएगा। फोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के न होने की जानकारी भी दी गई है। इस लिस्टिंग को सबसे पहले टेक वेबसाइट NokiaPowerUser ने स्पॉट किया था। इसे भी पढ़ें: Nokia 6.3/6.4 के रेंडर्स में सामने आया डिजाइन, लॉन्च से पहले देखें लुक
Nokia 2.4
नोकिया 2.4 की बात करें तो यह एक 4G फोन था जिसने पिछले साल नंवबर में इंडियन मार्केट में एंट्री की थी। अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तो इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले है। इसके अलावा Nokia 2.4 एंडरॉयड 10 ओएस पर काम करता है जो कि एंडरॉयड 11 रेडी है। साथ ही सेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है।
इंडियन मार्केट में हैंडसेट 3 जीबी रैम मैमोरी और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए रियर पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी 5पी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का 3पी फ्रंट लेंस सपोर्ट करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम के साथ आने वाला है Nokia का सस्ता 5G फोन, Xiaomi-Realme की करेगा छुट्टी?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले हमने बताया था कि नोकिया मोबाइल योजना के बारे में बताया था कि 2021 में 5जी सपोर्ट के साथ कंपनी कम से कम चार स्मार्टफोन लाने की योजना बना रही है। फिलहाल 5G कैटगरी में नोकिया ने एक ही फोन को पेश किया है, जिसका नाम Nokia 8.3 5G है। कंपनी के अपकमिंग 5जी फोन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।



















