
नोकिया ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप के तहत नया एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 7 लॉन्च किया है। नोकिया 8 के बाद माना जा रहा था कि कंपनी का अगला फोन अब नोकिया 9 होगा, लेकिन नोकिया 7 के लॉन्च ने इन किस्सों पर विराम लगा दिया। परंतु अब एक लीक में नोकिया 9 का बैक पैनल सामनें आया है जिससे फिर से नोकिया 9 की खबरों से टेक बाजर गर्म होता नज़र आ रहा है।
आईफोन X का सस्ता संस्करण होगा लॉन्च
ताजा लीक में नोकिया 9 के बैक पैनल की फोटो सामनें आई है। यह फोटो फोन के पिछले हिस्सें की न होकर फोन के बैक कवर की है। इस फोटो में डुअल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहा है तथा कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। पैनल की बीचोंबीच जहां नोकिया का लोगो लगा हुआ है वहीं सिंगल एलईडी फ्लैश भी दिखाई गई है।
इस बैक पैनल की साईड ऐज़ कर्व्ड है, जिससे अंदाजा लगता है कि नोकिया 9 के दोनों साईड किनारें बेहद ही हल्के बेजल्स वाले होंगे। वहीं नोकिया 9 को लेकर सामनें आए पुराने लीक्स की बात करें तो इस फोन को 18:9 रेशियो वाली 5.50-इंच की क्यूएचडीप्लस एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। तथा इस फोन की थिकनेस तकरीबन 8.9एमएम की होगी।
शाओमी रेडमी नोट 5 की जानकारी हुई लीक, बेजल लेस डिसप्ले के साथ तीन मॉडल में होगा लॉन्च
वहीं दूसरी ओर रशियन रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा भी नोकिया एक फोन का सर्टिफाइट किया गया है जिसका मॉडल नंबर टीए-1029 है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एचएमडी ग्लोबल बनाया जा रहा नोकिया ब्रांड का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 हो सकता है।



















