Nokia G50 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आई क़ीमत, जानें खूबियां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/04/Nokia-X20-1.jpg

Nokia G50 5G स्मार्टफोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले क़ीमत लीक हो गई है। यूरोप के दो रिटेलर्स ने अपने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर नोकिया के इस स्मार्टफ़ोन को लॉन्च से पहले लिस्ट किया है। LambdaTek की वेबसाइट पर अपकमिंग Nokia G50 5G स्मार्टफ़ोन को 217.52 GBP (लगभग 22,100 रुपये) की क़ीमत पर लिस्ट किया गया है। इसमें वैट भी शामिल है। वहीं दूसरे रिटेलर्स MoreComputers ने अपनी वेबसाइट ने नोकिया के इस फ़ोन को 207.56 GBP (लगभग 21,100 रुपये) की क़ीमत पर लिस्ट किया है। इस वेबसाइट पर नोकिया की क़ीमत थोड़ी कम है। इन दोनों वेबसाइट पर नोकिया का यह स्मार्टफोन सैंड और ब्लू कलर ऑप्शन पर लिस्ट किया गया है। ऑनलाइन लिस्टिंग से पता चलता है कि Nokia G50 5G स्मार्टफोन को 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है।

इस लिस्टिंग में फिलहाल नोकिया के इन स्मार्टफ़ोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के रेंडर भी सामने नहीं आए हैं। सबसे दिलचस्प है कि Nokia G50 5G स्मार्टफोन नोकिया का G-series सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जो कि 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा। बता दे कि नोकिया ने अपनी G-series के स्मार्टफोन को अप्रैल में X-series के साथ पेश किया है।

इससे पहले नोकिया ने Nokia X10 और Nokia X20 मॉडल को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया था। वहीं नोकिया ने G-series के स्मार्टफोन को LTE के साथ पेश किया था। खबरों की माने तो Nokia G50 5G स्मार्टफोन को Qualcomm के सबसे अफोर्डेबल 5G चिपसेट के साथ Snapdragon 480 5G के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि इसे MediaTek Dimensity SoC के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़े : Apple की बड़ी साजिश, जानबूझकर iPhones धीमे करने का लगा आरोप, iOS Updates भेजकर करती है प्रोसेसिंग स्लो

Nokia G50 5G लॉन्च डेट

नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia G50 5G के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि नोकिया ने Nokia XR20 स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन 27 जुलाई को पेश किया जाएगा। Nokia G50 5G स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसे Nokia XR20 के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी ये सिर्फ़ अटकलें हैं। यह भी पढ़े : इस दिन होगा Samsung Galaxy Unpacked 2021 इवेंट, जानें किन डिवाइस से उठेगा पर्दा

लेटेस्ट वीडियो : OnePlus Nord vs Nord CE कौन-सा स्मार्टफोन है दमदार