
Ola Electric S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो गई हैं। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 15 अगस्त को लॉन्च किए गए थे, जिनकी डिलीवरी कंपनी ने दिसंबर महीने में शुरू की है। जैसे ही इन स्कूटर की डिलिवरी शुरू हुई है इनमें आ रही ख़राबी के चलते बायर्स काफ़ी निराश हैं। इंटरनेट पर देशभर से ओला इलेक्ट्रिक और कंपनी के स्कूटर से नाराज़ बायर्स की शिकायतें सामने आ रही हैं। लोग ट्वीटर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सामने आ रही ख़ामियों को रिपोर्ट कर रहे हैं।
Ola S1 और Ola S1 Pro से निराश हुए खरीदार
Ola S1 और S1 Pro कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिन्हें अगस्त में लॉन्च किया गया और इनकी डिलीवरी इसी महीने शुरू हुई है। डिलीवरी से पहले कंपनी अक्सर पूरी जांच कर लेती है, लेकिन लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक से यहीं चूक हुई है। एक के बाद एक जिस तरह बायर्स अपनी शिकायतें रिपोर्ट कर रहे हैं उससे तो ऐसा ही लगता है। MotorBeam की रिपोर्ट की माने तो Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बायर्स ऑनलाइन फोरम में कंपनी के फाइनेंस, खराब प्री-डिलीवरी जांच और खराब आफ्टर सेल सर्विस को लेकर शिकायत कर रहे हैं।
राहुल प्रसाद ट्विटर पर इंश्योरेंस प्रीमियम को लेकर बताते हैं कि उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इंश्योरेंस के लिए 7,471 रुपये का भुगतान किया था। इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट में भुगतान की गई राशि 6,695 रुपये हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बायर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय अपनी पॉलिसी चुनने का ऑप्शन भी नहीं मिलता है। यह भी पढ़ें : Oppo जल्द लॉन्च करेगा सस्ता 5G स्मार्टफोन, Snapdragon 480+ प्रोसेसर और 48MP डुअल कैमरा से होगा लैस
An OLA S1 Pro was delivered to me at the Visakhapatnam event today.
It has cracks & dents all over the body. The manager says she will get it repaired before delivery. But repair is not the option. I paid for a new product, not a refurbished product@OlaElectric @don4every1 #Ola pic.twitter.com/ifZnDsJaXg— Karthik Varma (@leovarmak) December 22, 2021
@bhash hi Bavish, my Ola S1 pro was delivered yesterday. In less than 6km of drive aftr delivery it has to be towed away for screeching noises and headlight issues.What irks me more is that I’m yet to get my bike back despite promising to bring it back in few hours @OlaElectric pic.twitter.com/pHi0uEPGYi
— Toadie ? (@ToadTweets) December 22, 2021
वहीं कार्तिक वर्मा नाम के यूज़र ट्वीटर पर लिखते हैं विशाखापतनम में उन्हें Ola S1 Pro की डिलीवरी मिली है, जिसके पैनल के बीच असामान्य गैप है। इसके साथ ही बॉडी पैनल टूटा हुआ है और कई डेंट भी है। उन्होंने बताया कि उन्हें मैनेजर की ओर से रिपेयर करने का भरोसा दिया गया है। हालांकि वे आगे लिखते हैं उनका इरादा नया प्रोडक्ट खरीदना था न कि रिफरबिश्ड प्रोडक्ट। इसके साथ ही ट्वीटर पर @ToadTweets नाम के यूजर ने एक फोटो शेयर की है। यह फोटो Ola S1 Pro का जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट टूटा हुआ है। इसके साथ ही बॉडी पैनल पर स्क्रैच मार्क हैं। यह भी पढ़ें : Vivo V23 और Vivo V23 Pro की सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत हुई लीक, लॉन्च से पहले जानें सब-कुछ



















